पढ़ें कंप्यूटर सामान्य ज्ञान और बैंकिंग जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में पाएं सफलता
पढ़ें कंप्यूटर सामान्य ज्ञान और बैंकिंग जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में पाएं सफलता
Share:

बैंक,एसएससी ,रेलवे ,पीएससी जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में कंप्यूटर से सम्बन्धित बहुत से प्रश्न आते है. तो चालों ऐसे प्रश्नों की तैयारी करते है जो सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है. वैसे भी आपने पिछली प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लिया होगा तो देखा ही होगा कि कंप्यूटर से सम्बन्धित बहुत से प्रश्न आते है. कई बार यह होता है की हमसे मैथ्स, रीजनिंग के सवाल नहीं बन पाते पर यदि हमारा सामान्य ज्ञान,और कंप्यूटर ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त मैथ्स, रीजनिंग में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है. तो चलो अब करें तैयारी-

कम्प्यूटर के अवयवों के बीच डाटा का स्थानान्तरण अधिक तीव्र करने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है – सुपर कण्डक्टर

प्रथम पीढ़ी के कम्प्यूटरों का मुख्य आधार क्या था – वैक्यूम ट्यूब

“माइक्रो कम्प्यूटर” का उपयोग मुख्यता किस क्षेत्र में होता है – व्यवसाय तथा चिकित्सा के क्षेत्र

“माइक्रो सॉफ्ट विण्डो ” Microsoft window किसका उदहारण है – “ऑपरेटिंग सिस्टम” का

भारत में सिलिकन वैली कहा स्थित है – बेंगलरू

किस व्यक्ति को संसार का पहला प्रोग्रामर माना जाता है – लेडी एडा आगस्टा

किन सिंद्धान्त पर कम्प्यूटर कार्य करता है – input ,output ,process इनपुट ,आउटपुट ,प्रोसेस

किस प्रिंटर printer का प्रयोग डेक्सटॉप छपाई में समान्यता प्रयोग होती है – लेजर प्रिंटर

पेरिफेरल इक्विपमेंट शब्द का प्रयोग सामान्यता कहा किया जाता है – कंप्यूटर सिस्टम में जोड़े गए किसी डिवाइस के साथ

“ट्रेक बाल” किसका उदहारण है – प्वाइंटिंग डिवाइस

किसमे “वर्चुअल मेमोरी” का आकार निर्भर करता है – disk स्पेश में

CD -RAW का पूरा रूप है – compact disc – Re writable

कम्प्यूटर सिस्टम का वह भाग क्या कहलाता है जिसमे अनुदेश या प्रोग्राम शामिल होते है – साफ्टवेयर

“C ” भाषा का सम्बन्ध किससे है – उच्चस्तरीय भाषा

एक कम्प्यूटर में दो प्रोसेसर लगाने की प्रक्रिया कहलाती है – पेरालेल प्रोसेसिंग

LINUX किस किस्म का सॉफ्टवेयर है – ओपन सोर्स

VIRUS का सम्बन्ध किससे है – साफ्टवेयर प्रोग्राम

E MAIL का full form क्या है – elecromagnetic mail

E -commerce का अर्थ क्या है – इंटरनेट पर व्यापार करने की प्रक्रिया

competitive exam 2017 के लिए उपयोगी कंप्यूटर ज्ञान

कंप्यूटर सम्बन्धित कुछ ऐसे प्रश्न जो बैंक और एसएससी की परीक्षाओं में आते है

अभिनेत्री दिव्या भारती की पुण्यतिथि के साथ ही साथ जानिए क्या कहता है आज का इतिहास

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -