नारियल तेल का प्रयोेग काफी कामों के लिए किया जाता है. लेकिन नारियल तेल के कुछ ऐसे प्रयोग होते हैं जिनसे आप अब तक अनजान थे. आइए जानें उन प्रयोगों के बारे में.
1-बच्चों को अधिक देर तक डायपर पहनाने के बाद उनकी त्वचा पर होने वाले रैशेज और रूखापन होने से बचाता है.
2-अपनी एम.सी.टी वशिष्टता के कारण नारियल तेल अग्नाशय में एंजाइम के उत्पादन की मांग को भी कम करता है. इससे भोजन के समय इन्सुलिन अधिक मात्रा में तैयार होता है. यही कारण है कि यह डायबिटीज के रोगियों के लिए फायदेमंद है.
3-नारियल तेल में फ्री रैडिकल्स होते हैं जो त्वचा का लचीलापन बढ़ाते हैं. नारियल तेल को नियमित रूप से त्वचा पर लगाने से त्वचा पर सूरज की रोशनी के कारण होने वाले काले धब्बे भी नहीं पड़ते हैं. यही वजह है कि नारियल तेल को त्वचा के लिए बेहतरीन लोशन माना जाता है.