CM योगी ने शिवाजी महाराज को बताया नायक,फडणवीस ने दिया यह जवाब
CM योगी ने शिवाजी महाराज को बताया नायक,फडणवीस ने दिया यह जवाब
Share:

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आए दिन कुछ ना कुछ ऐसा कह देते हैं जिसके कारण वह चर्चाओं में आ जाते हैं। अब हाल ही में उन्होंने कहा है कि, 'आगरा के मुगल म्यूजियम का नाम बदल कर छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम पर किया जाए।' इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा है कि, 'उत्तर प्रदेश सरकार राष्ट्रवादी विचारों को पोषित करने वाली है। गुलामी की मानसिकता के प्रतीक चिन्हों को छोड़, राष्ट्र के प्रति गौरवबोध कराने वाले विषयों को बढ़ावा देने की आवश्यकता है। हमारे नायक मुगल नहीं हो सकते। शिवाजी महराज हमारे नायक हैं।'

जी दरअसल एक बैठक में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया कि, 'आपके नए उत्तर प्रदेश में गुलामी की मानसिकता के प्रतीक चिन्हों का कोई स्थान नहीं है। हम सबके नायक शिवाजी महाराज हैं। जय हिंद, जय भारत।।।।' यह ट्वीट देखकर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उनकी सराहना की है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा- 'जय जिजाऊ, जय शिवराय।।।छत्रपति शिवाजी महाराज की जय।'

आप देख सकते हैं उन्होंने अंग्रेजी में भी छत्रपति शिवाजी महाराज की जय लिखा। वैसे आपको हम यह भी बता दें कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि किसी भी स्तर पर लम्बित प्रस्ताव को तत्काल स्वीकृत किया जाए। उनके अनुसार सभी विकास कार्यों के साथ जनप्रतिनिधियों को जोड़ा जाए। इसके अलावा उन्होंने कहा सामुदायिक शौचालय व ग्राम पंचायत सचिवालय के निर्माण संबंधित कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण कराने की कार्यवाही हो।

जी दरअसल वह चाहते हैं कि आगरा मण्डल में सड़कों का निर्माण व मरम्मत युद्धस्तर पर हो और बरसात के समाप्त होते ही सड़कों को गड्ढामुक्त किया जाए। इसके अलावा उन्होंने यह तक कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण व शहरी) के तहत निर्माण की जियो टैगिंग की जाए।

हिन्दू पुजारियों के लिए ममता बनर्जी ने किया बड़ा ऐलान, विपक्ष ने बताया- 'चुनावी हथकंडा'

गुजरात भाजपा अध्यक्ष की दूसरी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव, अस्पताल में हुए भर्ती

उपचुनाव से पहले मध्य प्रदेश में सियासी घमासान, सिंधिया या दिग्गी ? कौन मारेगा मैदान

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -