'भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा' के अवसर पर CM शिवराज ने दी बधाई
'भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा' के अवसर पर CM शिवराज ने दी बधाई
Share:

भोपाल: आप सभी जानते ही होंगे कि हर साल आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को भगवान जगन्नाथ की पुरी में रथ यात्रा निकाली जाती है। ऐसे में इस बार भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा का उत्सव आज यानि 12 जुलाई सोमवार से शुरू हो रहा है। अब इस पावन अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर सभी को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है- ''नीलाचलनिवासाय नित्याय परमात्मने। बलभद्रसुभद्राभ्यां जगन्नाथाय ते नमः॥ भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा की आपको हार्दिक बधाई! प्रभु की कृपा हो और चारों दिशाओं में मंगल एवं शुभत्व का राज हो, कोरोना और समस्त चुनौतियों से देश और दुनिया मुक्त हो, यही कामना! जय जगन्नाथ!''

इसी के साथ आगे उन्होंने लिखा- ''ओडिशा में आयोजित होने वाली भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के शुभ अवसर पर सभी नागरिकों को हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान जगन्नाथ के आशीर्वाद से सभी के जीवन में समृद्धि आये और सभी स्वास्थ्य से परिपूर्ण रहें, यही कामना है।'' वही उनके अलावा मध्यप्रदेश के गृह मंत्री और इंदौर के प्रभारी नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा है- 'नीलांचल निवासाय नित्याय परमात्मने। बलभद्र सुभद्राभ्याम जगन्नाथाय ते नमः।। भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा के महामहोत्सव की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई!'

वहीँ ​चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने ट्वीट कर लिखा- 'सभी प्रदेशवासियों को महाप्रभु श्री जगन्नाथ रथयात्रा के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं, भगवान जगन्नाथ सभी को सुख, समृद्धि, वैभव प्रदान करें और सभी पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें।' आप सभी को बता दें कि इस रथ यात्रा को लेकर मान्यता है कि एक दिन भगवान जगन्नाथ की बहन सुभद्रा ने उनसे द्वारका के दर्शन कराने की प्रार्थना की थी। तब भगवान जगन्नाथ ने अपनी बहन की इच्छा पूर्ति के लिए उन्हें रथ में बिठाकर पूरे नगर का भ्रमण करवाया था और इसके बाद से इस रथयात्रा की शुरुआत हुई थी।

क्या 'सेनारी नरसंहार' के आरोपितों को बरी कर देगा सुप्रीम कोर्ट? गला काटकर की गई थी 34 लोगों की हत्या

के पी ओली को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, शेर बहादुर देउबा होंगे नेपाल ने नए पीएम

दक्षिण अफ्रीका में लागू किया जाएगा लॉकडाउन-4

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -