CM कैप्टन अमरिंदर सिंह को दिए बंगला खाली करवाने के निर्देश
CM कैप्टन अमरिंदर सिंह को दिए बंगला खाली करवाने के निर्देश
Share:

नई दिल्ली : पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत ने उनके सरकारी बंगले को खाली करने के आदेश दिया हैं। जी हां, आप सोच रहे होंगे कि वे तो पंजाब राज्य के मुख्यमंत्री हैं फिर सरकारी आवास क्यों खाली करने का आदेश दिया गया है। दरअसल उन्हें दिल्ली में ऐसा करने के लिए कहा गया है।

दरअसल वे पूर्व सांसद भी हैं ऐसे में उन्हें संसदीय आवास प्रदान किया गया था। उन्हें जनपथ रोड़ के सरकारी आवास को खाली करने का आदेश दिया था। मिली जानकारी के अनुसार वे दिल्ली में जिस आवास में रह रहे थे वह उनके पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद खाली किया जाना था।

हालांकि उन्होंने बंगले को सीपीडब्ल्यूडी को नहीं सौंपा था ऐसे में उन्हें इस आवास को सीपीडब्ल्यूडी को सौंपने का आदेश दिया गया। मुख्यमंत्री की तरफ से पटियाला हाउस अदालत में कहा गया कि वे दिल की बीमारी, उच्च रक्त चाप और शूगर की बीमारी से ग्रस्त हैं, जिसके चलते समय पर बंगला खाली नहीं कर पाए। ऐसे में उन्होंने कुछ समय और मांगा।

बीफ सेवन कर खोला अपना व्रत

पंजाब CM के ट्विट पर सुषमा ने यूं दिया जवाब

पार्षद मलकीत सिंह का वीडियो वायरल होने पर मामला दर्ज

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -