सिविल सेवा परीक्षा में नहीं होगा आयु सीमा में फेरबदल
सिविल सेवा परीक्षा में नहीं होगा आयु सीमा में फेरबदल
Share:

ऐसे उम्मीदवार जो सिविल सेवा परीक्षा में हिस्सा लेना चाहते हैं, उनके लिए यह खबर बेहद ख़ास हो सकती है. दरअसल, केंद्र सरकार द्वारा इस बार सिविल सेवा परीक्षा के नियमो में किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है. जो उम्मीदवार परीक्षा में हिस्सा लेना चाहते हैं, उनकी आयु के सम्बन्ध में भी कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. इससे पूर्व खबरे आई थी कि, बासवान समिति की सिफारिशों को लागू करते हुए सरकार ऊपरी आयु सीमा को 32 साल से घटाकर 26 साल कर सकती है. हालांकि, सरकार ने अब इन अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है. 

केंद्रीय कार्मिक राज्यमंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह ने कहा है कि, फिलहाल परीक्षा के नियमों में कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है. जिन नियमों के तहत परीक्षा पिछले साल हुई थी, वह इस बार भी लागू रहेंगे. आपको बता दे कि, अभी सिविल सेवा परीक्षा में भाग लेने की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु सीमा (सामान्य वर्ग) 32 साल है. लेकिन पूर्व सचिव बी. एस. बासवान की समिति ने अधिकतम आयु को घटाकर 26 साल करने की सिफारिश अपनी रिपोर्ट में की थी. 

वही, दूसरी ओर सांसद जयनारायण यादव ने शूल्यकाल में मुद्दा उठाते हुए कहा है कि, 2011 में यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा में बदलाव करते हुए सीसैट प्रश्न-पत्र शुरू किया था. यह एप्टीट्यूड आधारित है तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण पृष्ठभूमि के छात्र इससे पिछड़ गए. इसलिए ऐसे छात्रों को परीक्षा में बैठने के अतिरिक्त अवसर दिए जाने चाहिए.

JU दोबारा बनाएगा 70 हजार अंकसूची

जानिए, इतिहास में क्यों ख़ास है 29 दिसंबर

ये सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर आ सकते है प्रतियोगी परीक्षा मे

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -