गेल फिर हुए अश्लील,पत्रकार से की अभद्रता

बैंगलोर : वेस्टइंडीज के धुरंधर ओपनर क्रिस गेल फिर एक महिला पत्रकार के साथ कथित तौर पर बदतमीजी करने को लेकर विवादों में फंस गए हैं. टाइम्स ऑफ लंदन की पत्रकार चार्लाेट एडवड्र्स ने IPL-9 में विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की ओर से खेल रहे गेल का साक्षात्कार किया. इस दौरान गेल उनके ने बेहद खराब और आपत्तिजनक व्यवहार किया.

जेल ने महिला पत्रकार से पूछा अब तक कितने अश्वेत पुरुषों के साथ आपका अफेयर रहा. इस बारे में मैं आपसे शर्त तक लगा सकता हूं. मैं (गेल) काफी अच्छा दिखता हूं और इसी वजह से 10 हजार महिलाएं मेेरे पास आ चुकी हैं.

गेल ने कहा महिलाएं जो चाहें, कर सकती हैं. जमैका की महिलाएं काफी बातें करती हैं. वे आपको जानने देती हैं कि कैसा समय बिताना चाहती हैं.

पहले भी रहे हैं विवादों में 

गेल ने बिग बैश लीग के दौरान एक अन्य महिला पत्रकार मेल मैकलॉफलिन के साथ भी अभद्र व्यवहार किया था जिसके बाद उन्हें माफी भी मांगनी पड़ी थी और उन पर 10 हजार डॉलर का जुर्माना भी ठोका गया था.

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -