बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार की फिल्म गब्बर रिलीज हो चुकी है, फिल्म ने पहले दिन काफी अच्छा बिजनेस किया है लेकिन फिल्म में आईटम सांग करने वाली अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह फिल्म के निर्माताओ से नाराज है. चित्रांगदा ने 'गब्बर इज बैक' में आइटम सांग 'आओ राजा' किया है लेकिन उनके गाने का प्रमोशन करने के बजाय निर्माताओं ने अक्षय और करीना के गाने को प्रमोट किया है. गौरतलब है कि चित्रांगदा और करीना फिल्म में मात्र एक-एक गाने में नजर आई हैं. दूसरी ओर चित्रांगदा ने इन बातों को आधारहीन बताया है.
चित्रांगदा के मुताबिक यू-ट्यूब पर इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है और वे खुश हैं कि लोग इसे पसंद कर रहे हैं. इस गाने को अच्छे से प्रमोट भी किया गया है. भले ही चित्रांगदा खुश हो रही हों लेकिन कई फिल्म समीक्षकों ने चित्रांगदा के इस तरह के आइटम सांग करने को लेकर उनकी खिंचाई की है. कहा जा रहा है कि ऐसे गाने तो राखी सावंत भी ठुकरा देती जिस तरह का गाना चित्रांगदा ने किया है.