बैडमिंटन स्‍टार लिन डेन के मॉडल से अवैध सम्बन्धों का हुआ खुलासा

बीजिंग - चीन के दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी लिन डेन के अपनी पत्नी के गर्भवती होने के दौरान एक मॉडल से विवाहेतर सम्बन्धों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने पर खुलासा हुआ है. हालाँकि इस मामले के उजागर हो जाने के बाद लिन डेन ने माफ़ी मांग ली है.

लीन के मॉडल के साथ स्थापित हुए अवैध सम्बंन्धों को मनोरंजन क्षेत्र के किसी ‘डिटेक्टिव झाओवर’ के नाम से वायरल की. इन तस्वीरों में अक्‍टूबर में लिन को होटल के कमरे में लिन को मॉडल और अभिनेत्री झाओ याकी को गले लगाते और चूमते दिखाया गया है. इसके एक महीने बाद की तस्वीरों में दोनों को अंतरंग स्थिति में दिखाया गया है जबकि इस दौरान लिन की पत्नी शी शिंगफेंग गर्भवती थी.

बता दें कि ‘लिन डेन अफेयर’ हैशटैग वाले पेज को 10 लाख से अधिक लोगों ने देखा.कई लोगों ने लिखा कि लिन ने कोर्ट पर मैच जीता लेकिन अपने समर्थकों को निराश किया. घटना के प्रकाश में आने के बाद लिन नेसाइना वेईबो पर अपने अकाउंट पर अपने परिवार से माफी मांगी.

सौरभ वर्मा बने चीनी ताइपे ओपन चैंपियन

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -