चीन ने अमेरिका को धमकाया, Iphone की करेंगे बिक्री बंद
चीन ने अमेरिका को धमकाया, Iphone की करेंगे बिक्री बंद
Share:

नई दिल्ली :  चीन ने अपने देश में आईफोन की बिक्री बंद करने की धमकी अमेरिका को दी है। चीन ने यह भी कहा है कि वह बोइंग के स्थान पर एयरबस का आॅर्डर तो देगा लेकिन उसके देश में किसी तरह से भी आईफोन की बिक्री नहीं होने दी जायेगी।

गौरतलब है कि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यह कहा था कि चीन के निर्यात पर 45 प्रतिशत टैरिफ लगाया जायेगा, लेकिन इसके बाद चीन ने ट्रंप को यह जवाब दिया है। चीन से प्रकाशित होने वाले सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स में लिखी गई संपादकीय में अमेरिका को पाठ पढ़ाने की बात प्रमुखता से लिखी गई है।

लिखा गया है कि जिस तरह से अमेरिका चीन के साथ व्यवहार करेगा, चीन भी अमेरिका को उसी की भाषा में जवाब देने के लिये तैयार है। चीन इस बात से घबराया हुआ है कि कहीं ट्रंप दोनों देशों के बीच होने वाले व्यापार को कमजोर न कर देें, संभवतः इसी कारण चीन ने अमेरिका को धमकाया है। चीन ने ट्रंप को यह भी कहा है कि यदि वे लापरवाही या अज्ञानता का परिचय देते है तो हम निंदा करते रहेंगे।

चीन की आलोचना के बीच, जिनपिंग ने किया ट्रम्प को फ़ोन

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -