दिल्ली के बाद अब एमपी में चिकनगुनिया की दस्तक
दिल्ली के बाद अब एमपी में चिकनगुनिया की दस्तक
Share:

टीकमगढ़ - दिल्ली में कोहराम मचा कर 15 लोगों की जान ले चुके चिकनगुनिया ने अब एमपी में भी दस्तक दे दी है.एमपी के टीकमगढ़ जिले में इस बीमारी से लगभग 50 से ज्यादा लोगों के बीमार होने का मामला सामने आया है.

जिले के कई गांवों में चिकनगुनिया के पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. अभी तक की रिपोर्ट के अनुसार जिले के कैनवार और बैसा खास गांव में लगभग 50 मरीज सामने आए हैं, जिनमें से कई की हालत गंभीर बनी हुई है.बड़ी संख्या में चिकनगुनिया के मरीजों की खबर मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया और एक विशेष टीम इन गांवों में भेजी गई है. जिले के अस्पताल को भी इतनी बड़ी संख्या में आ रहे मरीजों को संभालने में मुश्किलें आ रही है.

इसका कारण यह है कि अस्पताल की क्षमता से लगभग दोगुने मरीज भर्ती हैं, जिनको देखने के लिए स्टाफ की कमी भी सामने आ रही है. इसके अलावा कई मरीजों को तो अस्पताल में बेड तक नहीं मिल पा रहा है जिसके कारण मजबूरन उन्हें जमीन पर सोना पड़ रहा है.अस्पतालों में नौबत यहां तक आ गई है कि मरीजों को चढ़ाई जाने वाली बोतल भी मरीजों के परिजन ही हाथ में लेकर जमीन पर उनके साथ बैठने को मजबूर हैं.

चिकनगुनिया से दिल्ली में अब तक 15 लोगों की मौत

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -