मार्च माह चल रहा है और ज्योतिषियों की यदि माने तो इस माह पक्षांत में चतुर्गृही योग से न केवल प्राकृतिक हानि होगी वहीं मास में आये पांच सोमवार व मंगलवारों से भय, सत्ता पुरूण की हानि भी होने की बात ज्योतिषियों ने बताई है। इसके अलावा धान्य में मंदी भी होने की संभावना जताई गई है।
अमावस्या तिथि 28 मार्च को है तथा इस दिन सुख शांति और समृद्धि की प्रार्थना करने के लिये किसी भी पवित्र नदी, पवित्र सरोवर आदि में स्नान कर ब्राह्मणों को दान दक्षिणा दी जाना चाहिये। यदि हो सके तो घर में ब्राह्मण को बुलाकर भोजन भी कराया जाये तो उत्तम फल की प्राप्ति होती है। मार्च माह के दौरान 17 मार्च शुक्रवार के दिन रंग पंचमी है तो वहीं 19 मार्च रविवाद को शीतला सप्तमी है तथा इस दिन माता शीतला की पूजन अर्चन और बासी भोजन का भोग लगाने का शास्त्रोक्त विधान बताया गया है।