चंद्र ग्रहण 2018: जानें सूतक का समय
चंद्र ग्रहण 2018: जानें सूतक का समय
Share:

नई दिल्ली: आज 27 जुलाई 2018 शुक्रवार को लगनेवाला चंद्रग्रहण मध्य रात्रि में 11 बजकर 54 मिनट से प्रारंभ होगा. चंद्रग्रहण से 9 घंटे पहले सूतक काल प्रारंभ हो जाता है. चंद्रग्रहण का आरंभ रात 11 बजकर 55 मिनट पर हो रहा है. शास्त्रों के अनुसार, चंद्रग्रहण का सूतक ग्रहण आरंभ होने से 9 घंटे पहले लगता है जबकि सूर्यग्रहण का सूतक 12 घंटे पहले लगता है. इसका समाप्ति काल 28 तारीख की सुबह 3 बजकर 49 मिनट पर है.

कई संयोगों के साथ ही इस ग्रहण की खासियत यह होगी कि यह ग्रहण पूरे भारत में दिखाई देगा. 7 जुलाई की मध्यरात्रि को पड़नेवाले चंद्रग्रहण का सूतक 27 जुलाई की दोपहर 2 बजकर 54 मिनट से लग जाएगा. जो भी धार्मिक कार्य करने हों, उन्हें सूतक काल लगने से पहले ही पूर्ण कर लें.

इस चंद्रग्रहण में हो सकता है भारी नुकसान

 

ग्रहण काल का विवरण-
चंद्र ग्रहण की अवधि 2 घंटे 55 मिनट की होगी.
ग्रहण स्पर्श- 22:54 मिनट से 27 जुलाई 2018
खण्डग्रास प्रारंभ - 01:00 बजे 28 जुलाई 2018
ग्रहण मध्य - 01:52 मिनट 28 जुलाई 2018
खण्डग्रास समाप्त - 02:43 मिनट पर 28 जुलाई 2018 
ग्रहण समाप्त - 03:49 मिनट पर 28 जुलाई 2018

 

क्या करें..
इससे पूर्व 16 साल पहले वर्ष 2000 में ऐसा संयोग बना था. इस अवसर पर स्नान और दान-पुण्य का लाभ सामान्य दिनों से कई गुना अधिक प्राप्त होगा. शास्त्रों के दिशानिर्देश के अनुसार, ग्रहण के मौके पर दान करने के लिए सबसे उत्तम समय वह माना गया है, जब ग्रहण का मोक्ष काल समाप्त हो जाता है. मतलब ग्रहण समाप्त होने के बाद दान करना चाहिए. इस दौरान ग्रहण मकर राशि में लग रहा है. मकर राशि के देवता शनिदेव हैं इसलिए शनि के मंत्र ‘ओम प्रां प्रीं प्रों स: शनिश्चराय नम:’ का जप भी कर सकते हैं.

 Chandra grahan 2018 : इन राशियों पर मेहरबान होगा सदी का सबसे बड़ा चंद्रग्रहण

 

ग्रहण के दौरान क्या ना करें..

ग्रहण काल के दौरान मल-मूत्र त्याग करने की मनाही है. लेकिन बच्चे, बूढ़े, बीमार और गर्भवती स्त्रियों के लिए यह नियम लागू नहीं होता है. गर्भवती स्त्रियों को ग्रहण के दौरान कैंची और सुई जैसी नुकीली चीजों को प्रयोग नहीं करना चाहिए.

ख़बरें और भी...

चंद्रग्रहण : गंगा घाटों पर होगा आरती का विशेष आयोजन

सिर्फ इस एक राशि की किस्मत बदल देगा इस साल का चंद्रग्रहण

CHANDRA GRAHAN 2018 : चंद्रग्रहण से पहले ऐसे करें गुरु पूजन

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -