चैत्र नवरात्रि 2020: उत्तराखंड में इन तीन शुभ मुहूर्त में होगी घट स्थापना
चैत्र नवरात्रि 2020: उत्तराखंड में इन तीन शुभ मुहूर्त में होगी घट स्थापना
Share:

चैत्र नवरात्रि बुधवार (आज) से शुरू होने जा रहे हैं। इसके साथ ही पहले दिन घट-स्थापन के साथ माता के शैलपुत्री रूप की पूजा-अर्चना की जा सकती है । इसके साथ ही इस बार चित्र नक्षत्र नहीं पड़ेगा, जिस कारण तीन लग्न में किसी भी समय आप घट-स्थापन कर सकते हैं। वहीं विद्वत सभा के प्रवक्ता विजेंद्र प्रसाद ममगाईं के मुताबिक, घट-स्थापन का पहला लग्न द्विस्वभाव सुबह 6.15 से 7.19 बजे तक रह सकता है । वहीं दूसरा वृष लग्न (स्थिर लग्न) सुबह 8.45 से 10.40 बजे तक रह सकती है । यदि कोई इन दोनों लग्नों में घट-स्थापन नही कर पाए तो वे वे तीसरे लग्न अभिजीत मुहूर्त 11.30 से दोपहर 12.46 बजे तक के बीच मे भी पूजा कर सकते हैं। इसके साथ ही अष्टमी एक अप्रैल व नवमी दो तारीख को पड़ रही है। 

देवी के नौ अवतार की करें पूजा
-25 मार्च, शैलपुत्री का पूजन, वाणी पर नियंत्रण रखें
-26 मार्च, ब्रह्माचारिणी का पूजन, ब्रह्मचार्य का पालन करना
-27 मार्च, चंद्रघंटा का पूजन, सच्ची व स्वच्छ बातों का श्रवण करना
-28 मार्च, कुष्मांडा का पूजन, भोजन आदि पर नियंत्रण,
-29 मार्च, स्कंदमाता का पूजन, नेत्र पर नियंत्रण,
-30 मार्च, कात्यायनी का पूजन, विचारों में नियंत्रण करना सिखाता है।
-31 मार्च, कालरात्रि का पूजन, काल पर नियंत्रण करने
- 1 अप्रैल (अष्टमी), महागौरी का पूजन, व्रती के अहंकार की प्रवृति समाप्त करने
- 2 अप्रैल (नवमी), सिद्धीदात्री का पूजन,  माता हर कार्य सिद्ध करने का आशीर्वाद देती है।

ऐसे करें घटस्थापन
सामान्य मिट्टी के बर्तन या ताम्र बर्तन में कलश की स्थापना कर सकते हैं। इसके साथ ही अखंड जोत करने वाले श्रद्धालु कलश स्थापना में दो नारियल, इसमें से एक कलश के ऊपर तथा दूसरा अखंड ज्योत के पास रखें। वहीं पहले मिट्टी से वेदी बनाकर उसमें हरियाली के प्रतीक जौं बोएं। इसके बाद कलश को विधिपूर्वक स्थापित करें। इसके साथ ही मां की प्रतिमा स्थापित और पूजन करने से पहले भगवान गणेश का पूजन करें। इसके साथ ही प्रतिदिन दुर्गा सप्तशती का पाठ करें।

इस वजह से इन देशो में नहीं है एक भी एयरपोर्ट

महाराष्ट्र में बढ़ा कोरोना का संक्रमण, अब तक हुई तीन की मौत

मलेरिया की दवा से मरेगा कोरोना ! ICMR ने दी इलाज को मंजूरी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -