ललित मोदी के खिलाफ कड़ा रुख अपनाएगी केंद्र सरकार

ललित मोदी के खिलाफ कड़ा रुख अपनाएगी केंद्र सरकार
Share:

नई दिल्ली : राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के ललित मोदी की मदद करने के आरोप में घिरने के बाद जहां विपक्ष उन्हें और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर लगातार निशाना साध रहा है. वहीं केंद्र सरकार जल्द से जल्द इस मामले को खत्म करना चाहती है. सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार केंद्र कुछ ऐसा करने की फिराक में है जिससे ललित मोदी पर वे आरोप भी लगाए जाएं जिससे कोर्ट में उसके खिलाफ सख्त मामला चले और उनकी गिरफ्तारी हो सके. इस मामले में सरकार का मानना है कि वर्तमान में UPA की मनमोहन सिंह सरकार के कार्यकाल के समय ललित मोदी के खिलाफ जो भी मुक़दमे दर्ज हुए थे वे सभी फेमा के अंतर्गत आते हैं और जिसके तहत आरोपी को गिरफ्तार न करके सिर्फ पैसा वसूला जा सकता है.

यही कारण है कि केंद्र सरकार अभी तक आधिकारिक रूप से ललित मोदी को 'भगोड़ा' घोषित नहीं कर पाई है. वहीँ देर रात मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी तजा बयान में कहा गया है कि पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से इस्तीफे की मांग नहीं की गई है और वरिष्ठ नेताओं से मिलने के लिए मुख्यमंत्री दिल्ली भी नहीं जा रही हैं. इस मामले में हाल ही राजस्थान मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने चैनलों द्वारा दिखाई जा रही खबरों को सत्य से परे बताया.

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -