रंगपंचमी पर लगा कढ़ाव, रंगों की मस्ती में सराबोर हुए युवा
रंगपंचमी पर लगा कढ़ाव, रंगों की मस्ती में सराबोर हुए युवा
Share:

उज्जैन/इंदौर। मध्यप्रदेश के मालवा में होली के पर्व के अंतर्गत आने वाले धुलेंडी के करीब 5 दिन बाद रंगपंचमी का पर्व मनाया जाता है। इस बार रंगपंचमी शुक्रवार को मनाई जा रही है। रंगपंचमी की पूर्व संध्या पर मध्यप्रदेश के उज्जैन में विशेष तैयारियां की गईं। रंगपंचमी को लेकर शहर के देवासगेट क्षेत्र में विशेष कढ़ाव का पूजन अर्चन किया गया। दरअसल इस कढ़ाव में रंगों का पानी उड़ेल दिया जाता है फिर रंग खेलने वाले युवा आपस में एक दूसरे को इस कढ़ाव में डूबो देते हैं।

ऐसा करते हुए युवा उत्साहित हो जाते हैं। कढ़ाव के ही साथ डीजे और विशेष प्रकार के फव्वारों का उपयोग किया जाता है। बड़े पैमाने पर युवा रंगों के जल वाले फव्वारे में सराबोर होकर रंगपंचमी का आनंद लेते हैं। रंगपंचमी के दिन कुछ ऐसा ही उत्साह शहर में नज़र आया।

युवाओं की उल्लासित टोली एक दूसरे को कढ़ाव में डूबोने और उत्सव का आनंद लेने में लगी रही। लोग एक दूसरे को गुलाल और रंग लगाकर रंगपंचमी का आनंद ले रहे थे तो दूसरी ओर लोगों ने छककर भांग युक्त ठंडाई भी पी।

Video : US के श्रीकृष्ण मंदिर में देशी-विदेशी भक्तों का होली सेलिब्रेशन

भंगेड़ी शिल्पा का कमरतोड़ नागिन डांस देख आप भी नाग जैसे फनफनाएंगे....

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -