CBSE ने की रिजल्ट की घोषणा, दिल्ली की सुकृति ने किया टॉप
CBSE ने की रिजल्ट की घोषणा, दिल्ली की सुकृति ने किया टॉप
Share:

नई दिल्ली : आज दोपहर 12 बजे सीबीएसई ने 12वीं के परिमामों की घोषणा कर दी। इस बार भी माध्यमिक बोर्ड की तरह लड़कियों ने ही बाजी मारी है। देश भर में दिल्ली की सुकृति गुप्ता ने टॉप किया है। सुकृति को 99.4 प्रतिशत अंक यानि 500 में से 497 अंक प्राप्त हुए है।

दूसरे नंबर पर हरियाणा की छात्रा और तीसरे नंबर पर हरियाण व चेन्नई के छात्र रहे। परीक्षा परिणामों को इन तीन वेबसाइटों पर जाकर देख सकेंगे-

1.www.results.nic.in

2.www.cbseresults.nic.in और

3.www.cbse.in

इसके साथ ही स्कूल बोर्ड के पास दर्ज ई-मेल आई डी पर भी पूरे स्कूल का रिजल्ट भेजे जाने की भी व्यवस्था की गई है। 1 मार्च से शुरु होकर 22 अप्रैल तक चलने वाली इस परीक्षा में कुल 10 लाख 67 हजार 900 परीक्षार्थियों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था। टॉप तीन छात्रों के नाम इस प्रकार हैः

*सुकृति गुप्ता 497/500 मॉन्टफोर्ट स्कूल, अशोक विहार, दिल्ली

*पलक गोयल 496/500 टैगोर पब्लिक स्कूल, कुरुक्षेत्र, हरियाणा

*सौम्या उप्पल 495/500 सेंट थेरेसा कॉन्वेट स्कूल, करनाल, हरियाणा

*अजीश शेखर 495/500 PSBB सीनियर सेकंडरी स्कूल, चेन्नई

एक ऑफिशियल स्टेटमेंट में बताया गया कि इस साल से सीबीएसई 12वीं का मार्क शीट डिजिटल लॉकर के रुप में देगा। इसे देखने के लिए छात्रों को www.digilocker.gov.in पर लॉग इन करना होगा। डिजिलॉकर अकाउंट का एड्रेस छात्रों को सीबीएसई के पास दर्ज उनके मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा।

इसमें कहा गया है कि नतीजे एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डिजिरिजल्ट्स के माध्यम से भी उपलब्ध होंगे। पिछले वर्ष की तरह बोर्ड आईवीआरएस के जरिए भी नतीजे प्रसारित करेगा। दूसरे चरण की टेलीकाउन्सलिंग नतीजे की घोषणा के साथ ही शुरू हो जाएगी और चार जून 2016 तक चलेगी।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -