नई दिल्ली : सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक CBI ने अहमदाबाद में अपनी एक महत्वपूर्ण आईपीएल में सट्टेबाजी केस की जांच कर रहे ईडी के ज्वाइंट डायरेक्टर के करोड़ों रुपये के घूस के मामले में ईडी के ऑफिस में छापा मारा है. सीबीआई ने इसके साथ-साथ इस छापेमार कार्यवाही में ज्वाइंट डायरेक्टर जेपी सिंह के अलावा जेपी सिंह के ससुर व दो सहायक निदेशकों के घर पर भी महत्वपूर्ण छापेमार कार्यवाही को अंजाम दिया.
व सीबीआई ने अपने आरोप के तहत कहा की राजधानी दिल्ली में ज्वाइंट डायरेक्टर जेपी सिंह के ससुर भी रिश्वतखोरी में अपनी महती भूमिका में थे. इसमें रिश्वत लेने के लिए यह लोग टैक्स कंसलटेंटों व हवाला डीलरो के संपर्क में थे. व इस महत्वपूर्ण मामले में ईडी ने स्वयं ही CBI को शिकायत दर्ज कराई थी. व कहा था की अहमदाबाद के ऑफिस में स्थिति ठीक नही है. व यहां पर ऐसी कार्यवाही की जाए.