क्या आपने सोने, चांदी और हीरे से बनी कारें देखीं?
क्या आपने सोने, चांदी और हीरे से बनी कारें देखीं?
Share:

अमेरिका की कार निर्मांता कंपनी 'फोर्ड' अब ऩए फीचर के साथ साथ कार डिजाइन करने की योजना कर रही हैं। इस नए योजना के तहत कंपनी बांस से कार के इंटीरिअर्स बनाने पर कार्य कर रहा है। इसके अलावा इससे पहले कंपनियों ने सोने, चांदी और न जाने क्या-क्या प्रयोग कर कारें बनाईं थी। आइए जाने इस शानदार कारों की विशेषता,

आपको बता दे कि दुनिया की सबसे महंगी और सोने से मढ़ी हुई कार लैंबोर्गिनी है। इस कार में 500 किलो शुद्ध सोना इस्तेमाल किया गय़ा है। इसे साल 2013 में दुबई के एक मॉल में शोकेस किया गया था। इसकी कीमत 7.4 मिलियन डॉलर (करीब 45 करोड़ रुपये) थी। इसके अलावा साल 2011 में चांदी की ऑडी कार भी काफी दिनों तक सुर्खियों में रही थी। यह ऑडी ए8 थी, जिसे पूरी तरह चांदी से मढ़ दिया गया था। चांदी से मढ़ने के बाद इस कार की वजह से इस कार का वजन तीन गुना बढ़ गया था, जिसके वजह से इसके टायर्स भी बदले गए थे।

देश-दुनिया में हीरों से बनी कार ने भी तहलका मचा दिया था। बता दे कि सऊदी के प्रिंस वलीद बिन तलाल ने अपनी इस ओपन मर्सेडीज पर 31 करोड़ खर्च कर हीरों से मढ़वाया था। दूर से देखने पर लगता था कि कार को किसी चमकीली पेंट से रंगा गया है, लेकिन असल में ये हीरे थे, जो कार के चारों तरफ मढ़े हुए थे। इसके अलावा जापानी कार कंपनी लेग्जस1,700 कार्डबोर्ड शीट्स के साथ कार बना चुका है। यह कार लंदन में 5 कुशल डिजाइनर्स ने डिजाइन की थी। 

इलेक्ट्रिक एसयूवी e-Tron स्पोर्टबैक का हुआ कांसेप्ट लांच

जानिए फोर्ड फीगो और एस्पायर के स्पोर्ट्स एडिशन की खूबियां

इस कार में चलते है मुकेश अंबानी, जानिए इसके सुरक्षा फीचर

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -