तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर ,गली में खेल रहे बच्चों को भी लिया चपेट में
तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर ,गली में खेल रहे बच्चों को भी लिया चपेट में
Share:

राई : शहर के समीप जाखौली गांव में गुरुवार शाम एक तेज रफ्तार कार ने एक बाइक सवार को टक्कर मारते हुए गली में खेल रहे चार बच्चों को चपेट में ले लिया। बेकाबू स्काॅर्पियों गली के सामने मकान की दीवार में घुस गई। इस हादसे में एक सात साल के बच्चे की मौत हो गई व दो बच्चों की हालत नाजुक बनी हुई है। गांव के लोगों ने बताया कि बच्चे फुटबाल की तरफ से उछले और सड़क पर गिर गए। राई थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

हड़ताल : स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने की ममता बनर्जी से अपील, कहा- वह इसे अपनी प्रतिष्ठा का मुद्दा न बनाएं

इस तरह हुआ हादसा 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जाखौली गांव में निवासी विजय ने बताया कि वह बाइक से खेत से घर लौट रहा था। जब वह जाखौली-पावसरा मेन राेड के सामने वाली गली पर पहुंचा तो पीछे से एक काले रंग की कार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। इसके बाद स्काॅर्पियों ने एक के बाद एक करके चार बच्चों को अपनी चपेट में ले लिया।

चक्रवाती तूफान ‘वायु’ से राज्य को अब और खतरा नहीं, सीएम विजय रूपाणी ने की घोषणा

एक बच्चे की हुई मौत 

इसी के साथ कार की स्पीड काफी तेज थी और वह गली के सामने वाले राजेंद्र चौहान के मकान में घुस गई। स्काॅर्पियों चालक व उसके दोस्त उतरकर फरार हो गए। गांव के लोग आनन- फानन में घायल बच्चों को लेकर बीसवां मिल के आयुषी हेल्थ केयर अस्पताल में ले गए। जहां से दो बच्चों सात साल के यशबीर पुत्र कृष्ण व सपना पुत्री कैलाश को सोनीपत के लिए रेफर कर दिया गया। दो बच्चों रणवीर व अरबाज का प्राथमिक इलाज किया गया। यशबीर व सपना को फिम्स अस्पताल ले जाया गया। जहां पर सात साल के बच्चे यशबीर को मृत घोषित कर दिया गया। 

हड़ताल के बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से मिला डॉक्टर्स एसोसिएशन

जालौन में तेज रफ्तार डंपर ने वैन को मारी टक्कर, दूल्हे समेत चार लोगों की मौत

वायु चक्रवात का असर, गिर में 24 घंटे से लगातार जारी है बारिश

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -