खुदाई में मजदूरों को मिली तोप, देखने वालों की लगी भीड़
खुदाई में मजदूरों को मिली तोप, देखने वालों की लगी भीड़
Share:

पश्‍चिम बंगाल में इन दिनों एक तोप लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वैसे तो तोप कम ही लोगों ने देखि होगी और यही कारण होता है कि जब भी ऐसी चीज़ देखने को मिलती है तो लोग छोड़ते नहीं है. ऐसे ही हाल में ही नादिया जिले में चल रही एक नहर की खुदाई के दौरान पाया गया था. इस तोप को स्‍थानीय प्रशासन ने अपने कब्‍जे में लेकर थाने में सुरक्षित रखवा दिया है. लेकिन इसे देखने के लिए थाने के चक्कर काटे जा रहे हैं.  

दरअसल, हरिंघाटा थाना के क्षेत्र अधिकारी (आईसी) अशोकतरू मुखर्जी के अनुसार, बीते कुछ दिनों से यमुना नहर की मरम्‍मत कके लिए खुदाई का काम चल रहा है. उन्‍होंने बताया कि हरिंघाटा इलाके के अंतर्गत आने वाले राजापुर में यमुना की खुदाई के दौरान मजदूरों को एक तोप मिली है. जानकारी के अनुसार नहर से बरामद हुए यह तोप पीतल से बनी हुई है जिसकी लंबाई करीब चार फीट दो इंच है. उन्‍होंने बताया कि बरामद हुई तोप बहुत पुरानी और पुरातत्‍व से जुड़ी लग रही है. यही वजह है कि लोग इसे देखने के लिए ठाणे में भीड़ लगा रहे हैं. 

वहीं हरिंघाटा के बीडीओ कृष्‍ण गोपाल ने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से इस तोप को स्‍थानीय थाने में रखा गया है. इस तोप के बाबत पुरातत्‍व विभाग को सूचना दे दी गई है. जल्‍द ही पुरातत्‍व विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर नहर से मिली तोप की जांच करेगी. उन्‍होंने बताया कि नहर से तोप की बरामदगी के बाद स्‍थानीय लोगों में बेदह कौतूहल का माहौल है. भारी तादाद में लोग तोप की एक झलक पाने के लिए थाने में पहुंच रहे हैं. 

योग दिवस के खास मौके पर कुत्तों ने भी किया योग, देखें वीडियो

शीशा देख ही उसे खाने दौड़ता है ये शख्स, ऐसा अजीब है शौक

इस शख्स ने बना डाला चूहों के लिए पूरा गांव, किए हैं इतने ख़ास इंतजाम

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -