style="text-align: justify;">
नई दिल्ली : BSNL ने हाल ही में आये नेपाल भीषण भूकंप को देखते हुए नेपाल के लिए की जाने वाली कॉल अब लोकल दरो पर लगेगी. यह सुविधा BSNL ने तीन दिन के लिए निर्धारित की है. इस सुविधा से बीएसएनएल के ग्राहक लोकल कॉल रेट पर नेपाल फोन कर सकेंगे.
इस सुविधा से सैकड़ों भारतीय नेपाल में मौजूद अपने रिश्तेदारों से कम रेट पर हाल-चाल ले सकेंगे. यह निर्णय कैबिनेट सचिव की एक बैठक के बाद लिया गया, जिसे केंद्रीय टेलिकॉम मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद ने तुरंत मंजूरी दे दी.
बीएसएनएल के सीएमडी अनुपम श्रीवास्तव ने कहा कि भारत से अगले तीन दिन तक नेपाल की जाने वाली फोन कॉल पर लोकल रेट लागू होगा. नेपाल के लिए बीएसएनएल का सामान्य कॉल रेट 10 रुपये प्रति मिनट है. उन्होंने कहा कि जिस कंस्यूमर का जैसा टैरिफ प्लान है, कॉल रेट उसी हिसाब से लागू होगी.
उन्होंने कहा कि अगर किसी ने 1 पैसा प्रति सेकेंड का प्लान लिया है, तो नेपाल कॉल करने पर इतने ही चार्ज लगेंगे.