पासा ज्वैलरी की और बढ़ा भारतीय महिलाओं का रुझान
पासा ज्वैलरी की और बढ़ा भारतीय महिलाओं का रुझान
Share:

भारतीय महिलाओ की खूबसूरती उनके पहने गहनों से और भी बढ़ जाती है तथा इसके लिए भारत अपनी बेहतरीन व हुनरमंद  ज्वैलरी की आकर्षक डिज़ाइन्स के लिए भी जाना जाता है. ज्वैलरी पहनकर न सिर्फ आप खुद को संवारती और खूबसूरत बनाती हैं बल्कि खुद में एक स्टाइल भी लाती हैं. ऐसा ही एक ज्वैलरी पीस है पासा. तथा यह ज्वैलरी मुगलकाल की सल्तनत के समय से चली आ रही है मुग़लों का ये ट्रेडिशनल ज्वैलरी कल्चर अपनी भव्यता के लिए जाना जाता है. शानदार व खूबसूरत ज्वैलरी पीसेज़ के बीच अपनी एक खास जगह बनानी वाली इस ज्वैलरी को झुमर भी कहते हैं. पासा की पॉपुलैरिटी की महिलाएं दीवानी है  इस रेंज के डिज़ाइन्स जितने यूनिक हैं उतने ही शानदार भी.

पासा एक ऐसी ज्वैलरी पीस है जिसे मुस्लिम दुल्हन अपनी शादी के दिन पहनती हैं. लेकिन आज पासा कई इंडियन और इंडो-वेस्टर्न वेयर का ज़रूरी एक्सेसरीज़ के साथ-साथ एक ऐसा फैशन स्टेटमेंट बन चुका है जिसे वुमन हर ओकेज़न पर पहनना पसंद कर रही है. आप भी पासा को वेस्टर्न आउटफिट्स जैसे गाउन के साथ पहनकर, उसे नयापन दे सकती हैं.  ऑप्शन्स तो बहुत हैं और इन आप्शन्स को और भी बेहतर बनाएगा ये नया कलेक्शन, जिसमें आपको गोल्ड, मोती और प्रिशियस स्टोन्स से बने पासा मिल जाएंगे. इन्हें आप अलग-अलग आउटफिट्स के साथ आसानी से पेयर कर सकती हैं. जो आपकी खूबसूरती में और चार चाँद लगा देंगे तथा देखने वाला आपको देखते ही रह जाएगा. 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -