बस खाई में गिरने से 5 लोगों की मौत, 50 से अधिक घायल
बस खाई में गिरने से 5 लोगों की मौत, 50 से अधिक घायल
Share:

सिंगरौली : सिंगरौली में शुक्रवार रात करीब 7:30 बजे एक बस 70 फीट गहरी खाई में गिर गई. घटना जिला मुख्यालय से लगभग 80 किलोमीटर दूर जियावन थाने के झोखो के जंगल में हुई. इस हादसे में जियावन थाने में पदस्थ 1 आरक्षक रामलखन पांडे समेत 5 लोगों की मौत हो गई.और  50 से अधिक यात्री घायल हुए है. घायल यात्रियों में से ही किसी ने जियावन थाने पर फोन करके बताया था. जिसके बाद पुलिस मदद के लिए पहुंची थी.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये बस सीधी से सिंगरौली जा रही थी. जियावन थाने के झौखो के जंगल के पास पहुंचने पर बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. हादसे में 5 लोगों की मौत हुई है. देर रात चितरंगी थाना के घुरदौर गांव की गुलरिया नामक महिला की शिनाख्त हुई है. इसके अलावा सीधी जिले के रामपुर नैकिन के एक युवक की भी शिनाख्त हुई.

घायल यात्रियों ने पुलिस को बताया कि बस में क्षमता से करीब 80 सवारियां ज्यादा बैठी थीं और सीधी-सिंगरौली हाइवे NH 75 के निर्माण के कारण सड़क पर बीच-बीच में कीचड़ हो गया है. इसी वजह से बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -