टीवीएस मोटर्स ने अपने डीलरों को दिए 57 करोड़ रुपये
टीवीएस मोटर्स ने अपने डीलरों को दिए 57 करोड़ रुपये
Share:

बीएस 3 मानक वाले वाहन बंद होने के बाद बचे बीएस-3 मानक वाहनों को काफी छुट के साथ बेचा गया था। टीवीएस मोटर्स ने हाल ही में अपने सभी डिलरों को इसी साल के मार्च में बेचे गये वाहनों पर छुट के कारण जो नुकसान हुआ था। उसे पुरा करने के लिए कंपनी ने 57 करोड़ रु दिये हैं। कंपनी अब बीएस-4 मानक वाले वाहनों को बेच रहा है।

कंपनी की स्थिति-
•आपको बता दें JD सर्वे के मुताबिक टीवीएस मोटर्स को कस्टूमर सेटिस्फेक्शन के तौर पर 782 पॉइंट्स मिले हैं।
•यानी ग्राहकों की ओर से टीवीएस की सर्विस और डीलरशिप को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।
•वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में टीवीएस मोटर का मुनाफा 6.8फीसदी घटकर 126.8 करोड़ रुपये होने के बाद भी कंपनी ने अपने डीलर्स को BS-III वाहनों पर 57 करोड़ रुपए का प्रावधान दिया।
•बता दें वित्त वर्ष 2016 की चौथी तिमाही में टीवीएस मोटर का मुनाफा 136 करोड़ रुपये रहा था।
•आलोच्य तिमाही में मोटरसाइकिल की बिक्री 12.95 प्रतिशत घटकर 2.15 लाख इकाई रही जो 2015-16 की इसी तिमाही में 2.47लाख इकाई थी।
•वित्त वर्ष 2016-17 की में कंपनी का शुद्ध लाभ 14 प्रतिशत बढ़कर 558.1 करोड़ रपये रहा जो इससे पूर्व वित्त वर्ष में489.3करोड़ रपये था।
•आलोच्य वित्त वर्ष में कंपनी की कुल आय 9.58 प्रतिशत बढ़कर 13,363.43 करोड़ रपये रही जो इससे पूर्व वित्त वर्ष 2015-16 में12,194.77 करोड़ रपये थी।

हुंडई ने लांच किया अपनी नई SUV कोना का टीज़र, जाने खूबियां

जल्द ही आएगी बिना मिरर वाली कारें

जगुआर इस साल भारत में लांच करेगी दस नई कार

काइनेटिक ने इंडियन मार्केट में लॉन्च किया एडवांस्ड लीथियम-आयन बैट्री वाला इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -