दिनदहाड़े पेट्रोल पंप कर्मियों से 25 लाख लूट ले गए बदमाश, अखिलेश यादव बोले- 'भाजपा के राज में...'
दिनदहाड़े पेट्रोल पंप कर्मियों से 25 लाख लूट ले गए बदमाश, अखिलेश यादव बोले- 'भाजपा के राज में...'
Share:

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पेट्रोल पंप कर्मियों से बड़ी लूट की वारदात हुई है। जी दरअसल यहाँ बेखौफ बदमाश पेट्रोल पंप कर्मियों से दिनदहाड़े बंदूक के बल पर 25 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए। जी हाँ, सुनकर आपको यकीन तो नहीं होगा लेकिन यह सच है। इस मामले में यह बताया जा रहा है कि पेट्रोल पंप कर्मी ये रकम बैंक में जमा करवाने जा रहे थे लेकिन इसी बीच तीन बदमाशों ने उनसे ये रकम लूट ली। कहा जा रहा है लूट की वारदात मसूरी थाना इलाके के गोविंदपुरम का है। जी दरअसल यहाँ डासना इलाके में स्थित एक पेट्रोल पंप के चार कर्मचारी 2 बाइक पर पेट्रोल पंप पर 3 दिन से जमा कैश को गोविंदपुरम स्थित एचडीएफसी बैंक की शाखा में जमा कराने के लिए ले जा रहे थे।

हालाँकि इसी बीच रास्ते में तीन बदमाश दो मोटरसाइकिल पर आए और कैश जमा करने जा रहे कर्मचारियों के बाइक के आगे अपनी बाइक खड़ी कर दी। इस दौरान कर्मचारी कुछ समझ पाते उसके पहले बदमाशों ने अपने हथियार निकाल कर पेट्रोल पंप कर्मचारियों पर तान दिए और बैग छीनने की कोशिश करने लगे। इस दौरान कर्मचारियों के बैग ना छोड़ने पर बदमाशों ने कर्मचारियों के हाथ पर फायर करने की धमकी दी जिसके बाद छीना झपटी में बैग की बेल्ट कर्मचारियों के हाथ में रह गई और बैग नगदी सहित बदमाश ले उड़े। वहीं इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन राउंड फायरिंग भी की लेकिन बदमाश भाग गए। इसी लूट को देखते हुए अखिलेश यादव ने तंज कसा।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा- 'ग़ाज़ियाबाद में सरेआम पेट्रोल पम्प के 25 लाख रूपये की लूट व बिजनौर में राशन डीलर की हत्या उप्र की नयी भाजपा सरकार का अभिनंदन कर रही है। भाजपा के राज में सरकार पेट्रोल से लोगों को लूट रही है और उप्र के बेख़ौफ़ अपराधी पेट्रोल पम्पवालों को। जनता पूछ रही है, ये कैसा परस्पर संबंध है।'

इस गाने पर रणवीर सिंह संग थिरके केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, वीडियो हो रहा वायरल

बिहार CM को थप्पड़ मारने दौड़ा युवक, पुलिस ने पकड़ा

'द कश्मीर फाइल्स में बहुत सारी झूठी कथाएं हैं': संजय राउत

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -