पुण्यतिथि विशेष: ख़ुशी का सौदागर... नाम है 'जॉनी वॉकर'
पुण्यतिथि विशेष: ख़ुशी का सौदागर... नाम है 'जॉनी वॉकर'
Share:

बॉलीवुड में वैसे तो कई दिग्गज दिग्गज हास्य कलाकार आए व चले गए लेकिन आज भी दर्शको के जेहन में मौजूद है 'सर जो तेरा चकराए...' वाले अपनी अजीबो-गरीब हरकतों से लोगों को हंसा हंसा कर लोटपोट कर देने वाले हंसी के बादशाह जॉनी वॉकर जिनकी आज डेथ एनिवर्सरी है. आज हम अपनी स्पेशल रिपोर्ट में आपको बॉलीवुड के उस हंसी के बादशाह के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने अपनी चम्पी से लोगों की थकान तक उतार दी, नाम है जॉनी वॉकर. वैसे भी बता दे कि, बॉलीवुड में अपने जबरदस्त कॉमिक अभिनय से दर्शकों के दिलों में गुदगुदी पैदा करने वाले हंसी के बादशाह जॉनी वॉकर को बतौर अभिनेता अपने सपनों को साकार करने के लिए बस कंडक्टर की नौकरी भी करनी पड़ी थी.

मध्यप्रदेश के इंदौर शहर मे एक मध्यम वर्गीय मुस्लिम परिवार में जन्में बदरूदीन जमालुदीन काजी उर्फ जॉनी वॉकर बचपन के दिनों से ही अभिनेता बनने का ख्वाब देखा करते थे. वर्ष 1942 मे उनका पूरा परिवार मुंबई आ गया. मुंबई मे उनके पिता के एक जानने वाले पुलिस इंस्पेक्टर थे जिनकी सिफारिश पर जॉनी वॉकर को बस कंडक्टर की नौकरी मिल गई. जॉनी वॉकर ने अपने पांच दशक के लंबे सिने करियर मे लगभग 300 फिल्मों में काम किया. अपने विशिष्ट अंदाज और हाव भाव से लगभग चार दशक तक दर्शकों का मनोरंजन करने वाले महान हास्य कलाकार जॉनी वॉकर 29 जुलाई 2003 को इस दुनिया से रूखसत हो गए.

वर्ष 1968 में प्रदर्शित फिल्म शिकार के लिए जॉनी वॉकर सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता के फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित किए गए. फिल्म मिस्टर एंड मिसेज 55 का गाना जाने कहां मेरा जिगर गया जी या प्यासा का गाना सर जो तेरा चकराए काफी हिट हुआ. इसके अलावा चौदहवीं का चांद का गाना मेरा यार बना है दुल्हा काफी पसंद किया गया. जॉनी वॉकर ने टैक्सी ड्राइवर, देवदास, नया अंदाज, चोरी चोरी, मधुमति, मुगले आजम, मेरे महबूब, बहू बेगम, मेरे हजूर जैसी कई सुपरहिट फिल्मों मे अपने हास्य अभिनय से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया.  

परिवारवाद पर कुणाल कपूर ने कहा

'राग देश' देखने के दौरान ही CM नितीश पर बरस पड़े दिग्गी राजा...

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -