बीएमडब्ल्यू ने लांच की एडवेंचर बाइक 'मोटर्रेड'
बीएमडब्ल्यू ने लांच की एडवेंचर बाइक 'मोटर्रेड'
Share:

दिल्ली : जर्मनी की मशहूर ऑटो कंपनी बीएमडब्ल्यू ने अपने बाइक सेगमेंट में R 1200 GS, BMW R nineT, BMW S 1000 RR और स1000XR को शोकेस किया है, जिसमे बीएमडब्ल्यू ने BMW S1000RR को नई और दमदार बाइक के तोर पर पेश किया है, यह बाइक सबसे ज्यादा पहले से 6bhp ज्यादा का पावर देगी जो की 199bhp का पावर देगी है.

BMW R 1200 GS एक एडवेंचर बाइक है। यह 1170सीसी इंजन, बॉक्सर (फ्लैट) दो सिलेंडर प्रति सिलेंडर 4-वाल्व के साथ है, जो 110बीएचपी पावर और 119 एनएम टॉर्क देता है. जर्मनी की कम्पनी यदि यह बाइक भारत में लांच करती है तो बाइक की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 26 लाख रुपये हों सकती है.

बीएमडब्ल्यू ने साथ ही अपनी बाइक R nine को लांच किया कंपनी ने इसमें 1170सीसी, एयर/ऑयल कूल्ड, बॉक्सर इंजन का इस्तेमाल किया है जो 110 बीएचपी पावर और 119 एनएम टॉर्क देता है। बीएमडब्‍ल्यू आर नाइन टी की टॉप स्पीड 200 किमी प्रति घंटा है कंपनी ने यह दावा या है ये 22.22 किमी प्रति लीटर माइलेज देने में सक्षम है,बीएमडब्ल्यू मोटरसाइकिल की एस रेंज अत्यधिक शक्तिशाली 4 सिलेंडर इंजन के लिए जानी जाती है.

जर्मनी ऑटो कंपनी ने bmw s 1000xr को लांच किया है, जिसमे कंपनी ने 999सीसी इनलाइन चार सिलेंडर के सा‌थ है जो 158bhp पावर और 112Nm अधिकतम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है, जो की बीएमडब्ल्यू बाइक चलाने वाले लोगो के लिए काफी शानदार बाइक हो सकती है,

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -