अब बीहड़ो में भी मोबाइल कनेक्टिविटी-रमनसिंह
अब बीहड़ो में भी मोबाइल कनेक्टिविटी-रमनसिंह
Share:

बस्तर की सघन बीहड़ों को अब मोबाइल कनेक्टिविटी से जोड़ा जाएगा. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमनसिंह ने इसकी घोषणा करते हुए कहा, ‘‘ बस्तर की बीहड़ों में अब मोबाइल टॉवर लगाए जाएंगे, इंटरनेट की सुविधाएं शुरू की जाएगी. आमजन को मोबाइल तकनीक से जोड़ा जाएगा.'

 आमसभा को संबोधित करते हुए उन्होनें कहा कि केन्द्र सरकार ने इसके लिए 40 करोड़ की योजना का आदेश दिया है. जिसे शीघ्र ही अमलीजामा पहनाया जाएगा. मुख्यमंत्री ने दंतेवाड़ा जिले में 231 करोड़ रूपए के विकास कार्यो का शिलान्यास और लोकार्पण करते हुए कहा कि आनेवाले 2 सालों में यहां का पूरा कायाकल्प बदल जाएगा. जिसे लोग देखेंगे.

 उन्होंने नक्सलियों के खिलाफ खड़े युवाओं की जमकर तारीफ की. उन्हें इस कार्य के लिए बधाई देते हुए कहा कि समाज के लिए जीना-मरना ही सच्ची सेवा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्य के युवाओं के यह सौगात दी है. अब महानगरों की तर्ज पर गांव-गांव इंटरनेट पहुंचेगा. उन्होंने नक्सलवाद और आतंकवाद को एक सिक्के के दो पहलु बताया है.

जियो के लिए कनेक्टिविटी बढाने को तैयार हुई वोडाफोन

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -