‘ऐसे भोंगेधारी-पुंगीधारी आए और गए...', राज ठाकरे की सभा को लेकर बोले CM उद्धव
‘ऐसे भोंगेधारी-पुंगीधारी आए और गए...', राज ठाकरे की सभा को लेकर बोले CM उद्धव
Share:

औरंगाबाद: महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर पर अजान एवं हनुमान चालीसा पर छिड़ी जंग के बीच MNS प्रमुख राज ठाकरे आज औरंगाबाद में रैली करेंगे. वही इसको लेकर महाराष्ट्र के सीएम तथार शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा- ऐसे कई भोंगेधारी और पुंगीधारी आए. उनके झंडे बदलते गए, मुद्दे बदलते गए. अब वे मराठी का मुद्दा छोड़ कर हिंदुत्व का मुद्दा थाम रहे हैं. हमने ये खेल बहुत देखे हैं. वे तरह-तरह के मुद्दों से खेल रहे हैं. अस्तित्व के संकट को झेल रहे हैं. शिवसेना के सिए हिंदुत्व मुद्दा नहीं है. यह रक्त में है, श्वास में है. मार्केटिंग का जमाना है. नकली हिंदुत्व की लोगों को मार्केटिंग करने दो. असली हिंदुत्व को मानने वाले नेता और पार्टी की पहचान जनता को है.’  

उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) ने अपने एक इंटरव्यू में राज ठाकरे (Raj Thackeray) तथा भाजपा (BJP) की केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) पर जमकर हमला बोला. उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘हिंदुत्व के नए खिलाड़ी पर मैं अधिक गौर नहीं करता. हिंदुत्व और मराठी को खेल समझने वालों तथा इन मुद्दों पर खेल करने वालों की बातों पर ध्यान देने की आवश्यकता नहीं है. जनता इतनी नासमझ नहीं है कि हिंदुत्व का पालन करने वाली असली पार्टी और नेता कौन है, यह ना पहचाने. हिंदुत्व का डंका पीटने की हमें आवश्यकता नहीं है. मार्केटिंग का जमाना है. मराठी के बाद अब हिंदुत्व का मुद्दा उठा लिया है. भोंगेधारी एवं पुंगीधारी आते रहते हैं तथा जाते रहते हैं. ये सब हमने बहुत देखें हैं. हिंदू जनता को सब समझ आता है. पहले अस्तित्व दिखाने की आवश्यकता थी. अब अस्तित्व टिकाने की आवश्यकता है. हमने कभी झंडा नहीं बदला, वे लोग झंडे बदल रहे हैं.मुद्दे बदलते रहते हैं. ऐसे भोंगेदारी हमने बहुत देखे हैं.’

वही राज ठाकरे ने ट्वीट कर महाराष्ट्र की तुलना यूपी से की थी. उन्होंने यह उल्लेख किया था कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ होने के कारण धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतरवाए जा सके हैं. किन्तु महाराष्ट्र में योगी नहीं भोगी राज कर रहे हैं. इस सवाल के जवाब में उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘उन्हें महाराष्ट्र की तुलना दूसरे प्रदेशों से करने दें. हमें फर्क नहीं पड़ता. महाराष्ट्र का काम देखें, फिर तुलना करें. उनमें महा विकास आघाडी के अच्छे कामों की प्रशंसा करने का बड़प्पन नहीं है.’

'जब लाउडस्पीकर नहीं था तो भगवान और खुदा नहीं थे क्या?', तेजस्वी यादव ने पूछा सवाल

भाई तेज प्रताप पर कार्यकर्ता की पिटाई के आरोप पर पहली बार बोले तेजस्वी, कही ये बड़ी बात

'हम धर्म में किसी प्रकार का दखल नहीं देते...', लाउडस्पीकर विवाद पर बोले नितीश कुमार

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -