भोपाल बनेगी स्मार्ट और ग्लोबल सिटी : शिवराज
भोपाल बनेगी स्मार्ट और ग्लोबल सिटी : शिवराज
Share:

मध्य प्रदेश / भोपाल : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भोपाल को स्मार्ट और ग्लोबल सिटी का स्वरूप दिया जाएगा, जिससे यह शहर देश के सबसे अच्छे शहरों में से एक होगा। राजधानी भोपाल में दो स्थानों पर बनने वाली मल्टीलेबल पार्किं ग व्यवस्था का भूमिपूजन करते हुए गुरुवार को चौहान ने कहा कि टी़ टी़ नगर में बनने वाली मल्टीलेवल पार्किं ग का नाम अमर शहीद तात्या टोपे के नाम पर तथा एम़ पी़ नगर की पार्किंग का नाम महाराणा प्रताप के नाम पर होगा। मुख्यमंत्री चौहान ने इन दोनों मल्टीलेवल पार्किं ग का भूमि-पूजन किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने भोपाल का नाम स्मार्ट सिटी की सूची में शामिल किया है। राज्य सरकार भी इसमें हरसंभव सहयोग करेगी। भोपाल के न्यू मार्केट क्षेत्र को नया स्वरूप देने की योजना बनाई जाएगी। चौहान ने कहा कि भोपाल को स्मार्ट सिटी के साथ हेरिटेज सिटी, ग्रीन सिटी, क्लीन सिटी, ग्लोबल सिटी और डिजिटल सिटी बनाया जाएगा। भोपाल को सबके सहयोग से स्वच्छ और सुंदर शहर बनाया जाएगा। इसमें धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। भूमि पूजन समारोहों में राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री उमाशंकर गुप्ता, पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी, सांसद आलोक संजर और महापौर आलोक शर्मा भी मौजूद थे।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -