'यूपी में का बा ..', का जवाब मिलने पर बौखलाई नेहा राठौर, कहा- सरकार ने मेरे खिलाफ फ़ौज उतार दी
'यूपी में का बा ..', का जवाब मिलने पर बौखलाई नेहा राठौर, कहा- सरकार ने मेरे खिलाफ फ़ौज उतार दी
Share:

लखनऊ: भाजपा सांसद और अभिनेता रविकिशन के 'यूपी में सब बा' के बाद 'यूपी में का बा' गाकर सुर्ख़ियों में आई भोजपुरी सिंगर नेहा राठौर एक बार फिर चर्चाओं में हैं. इसके बाद उत्तर प्रदेश में योगी सरकार को घेरने के लिए विपक्ष ने भी नेहा के वायरल गाने का सहारा लिया तजा. समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में ये गाना सुनते हुए दिखाई दिए थे.

 

नेहा सिंह राठौर 'यूपी में का बा' गाने की वजह से सोशल मीडिया पर सुर्ख़ियों में आईं, लेकिन साथ ही ट्रोल भी हुईं. वहीं इस गाने का दूसरा भाग भी आया, तो हाल में रिकी नाम के बच्चे ने भी ये गाना गाते अपने अंदाज में गाया. अब नेहा राठौर ने अपने नए वीडियो में सरकार को निशाने पर लिया है. उन्‍होंने एक वीडियो पोस्‍ट कर सरकार पर जमकर हमले किए हैं. नेहा ने एक ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ' सरकार मेरी आवाज़ दबाना चाहती है. दरबारी कवियों और गायकों की फ़ौज अपने काम पर लगी है. ये दरबारी गायक सरकार के चमचे और जनता के दुश्मन हैं. जनता इन्हें खुद जवाब दे रही है.' इसके साथ ही नेहा ने ये भी कहा कि गाने का तीसरा पार्ट भी जल्‍द आएगा. 

अब जो नया वीडियो नेहा सिंह राठौर ने अपलोड किया है, उसमें  वह कह रही है कि, 'मैं सरकार से सवाल कर रहीं हूं, सरकार बहुत चालाक है.  उन्‍होंने मेरे विरुद्ध 'चारण, भाट, दरबारी' कवियों की एक पूरी फौज उतार दी है. आपको पता है कि चारण कवि राजा की तारीफ करते हैं. मगर  मेरा मानना है कि लोककवि, जनकवि होने के नाते मैं जनता की ओर से सरकार से सवाल कर रहीं हूं. मगर चालाक कवि, सरकार की ओर से जनता को जवाब दे रहे हैं. ऐसे में जनता को बेहद विवेक से काम करना होगा.' 

नेहा राठौर के वीडियो पर क्या बोला सोशल मीडिया ?

 

नेहा राठौर के इस वीडियो पर सोशल मीडिया पर कहाँ चुप रहने वाला था, यूज़र्स ने भी उन्हें प्रतिक्रिया देना शुरू की.  भानु प्रताप सिंह ने लिखा कि, 'अगर आप खुद को जनता मानती हैं तो फिर दूसरे सिंगर भी जनता की तरह हैं। वो भी बताएंगे की सरकार ने क्या किया हैं।   जैसे आप सवाल पूछ रही हैं।  फ़िर दूसरे सिंगर अगर जबाब दे रहे आपकी ही भाषा मे तो फिर इतनी मिर्ची क्यों लग रही ?'  राहुल चौधरी ने लिखा कि, 'देखो मैडम यह डायलॉग पुराना हो गया सरकार किसी की आवाज नहीं दबाती हैं सुर्खियों में बने रहने के लिए कुछ भी मत बोल दो जनता समझदार है और इस बार फिर योगी जी आ रहे हैं राजनीति से चक्कर में अपना फ्यूचर मत खराब करो  राजनीति करना हो तो फिर अपने टोटी भैया से टिकट लेकर मैदान में आ जाओ।'

 

वंदना पांडेय ने लिखा कि, 'नेहा जी किस दरबारी कवियों की बात कर रही हैं ? आज गाँव गाँव के बुजुर्ग और युवा भी मोदी जी और योगी जी के लिए निस्वार्थ गा रहे हैं । और यूपी में का बा और का नाही बा , ई तो आप भी अच्छी तरह जानती हैं । बस आप सब का जमीर स्वीकार नही करना चाहता।' वहीं, आशु शुक्ला ने लिखा कि, 'कतई असहमत हूं आपसे, सरकार से नाराजगी आप हमेशा दर्ज करा सकते हैं चुनाव के वक्त तो आप फैसला करते हैं। आपको सहिष्णु होना चाहिए, जिस तरह आपने अपने विचार रखे उसी तरह दूसरों ने भी विचार व्यक्त किये। ये बहुत ही सुविधाजनक है कि जो आपके विचार से ना मिले उसे चाटुकार बता दो। वाह।' 

केजरीवाल बोले- पंजाब में बनना चाहिए धर्मान्तरण विरोधी कानून, दिल्ली में इसी मुद्दे पर चुप्पी

सिद्धू ने 6 महीने से खुद नहीं भरा 4 लाख का बिजली बिल, पंजाब में फ्री बिजली का वादा कर रही कांग्रेस

तेलंगाना राष्ट्र समिति ने 301 करोड़ रुपये की संपत्ति की घोषणा की

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -