अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तैराकी में बहुत सारे रिकॉर्ड खड़े करने वाली उदयपुर की तैराक मां-बेटी ने एक साथ इंग्लिश चैनल पार करके अपना नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में इतिहास रच दिया है, लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड के मुताबिक, मां लीना और बेटी भक्ति शर्मा इंग्लिश चैनल पार करने वाली वर्ल्ड की एक पहली मां-बेटी की जोड़ी है।
इंग्लिश चैनल इंग्लैंड से फ्रांस तक का 36 किलोमीटर का समुद्री सफर है, लेकिन तैराकी के वक्त लहरों के उतार-चढ़ाव की वजह से तैराक को 45 किलोमीटर का समुद्री सफर करना पड़ता है, मां लीना और बेटी भक्ति शर्मा ने 13 जुलाई को 5 से 8 नॉटिकल मील की गति से चलने वाली हवाओं के बीच इंग्लिश चैनल में तैरना शुरू किया, लेकिन हवाओ के चलते गति 18 से 20 नॉटिकल मील प्रतिघंटा पहुंच गई।
मां लीना और बेटी भक्ति शर्मा का सफर काफी कठिन बना दिया। और मां लीना और बेटी भक्ति शर्मा को अपना अभियान रोकना पड़ा। मां लीना और बेटी भक्ति शर्मा फिर से 23 जुलाई 2008 को प्रयास किया और 18 घंटे की लगातार तैराकी के बाद यह रिकॉर्ड बनाने में सफल हो गई।