करियर की राह पर एक बेहतर संस्थान : लोयोला कॉलेज, चेन्नई
करियर की राह पर एक बेहतर संस्थान : लोयोला कॉलेज, चेन्नई
Share:

आप जब भी अपना या अपने बच्चों का करियर बनाने के लिए किसी न किसी संस्थान का सहारा लेना ही होता है. जिसकी मदद से आप अपने भविष्य को सफल बना सकते हैं.किसी भी क्षेत्र में करियर बनाने के लिए किसी न किसी संस्थान का सहारा लेकर हम अपने करियर को बनाने में सरलता पाते है .
तो आप ऐसे संस्थान का चयन करें जिसका जहां वातावरण अच्छा हो क्योंकि वातावर से ही हमारा मन उस दिशा की और जाता है .यदि पढाई अच्छी होगी साथ ही साथ एक अच्छा माहौल होगा तो हम भी वैसा ही करेगें और ऐसा करने में हमारी उन्नति होगी .इन्ही बेहतर संस्थानों में एक -

कॉलेज का नाम -लोयोला कॉलेज,

कॉलेज का विवरण: लोयला कॉलेज, चेन्नई की स्थापना सोसायटी ऑफ जीसस ने सन् 1925 में की थी. इसकी स्थापना का प्राथमिक उद्देश्य कैथोलिक समुदाय से जुड़े योग्य विद्यार्थियों को ईसाई माहौल में यूनिवर्सिटी एजुकेशन देना था. सन् 1978 में लोयला कॉलेज स्वायत्तशासी कॉलेज बन गया. यह कॉलेज मद्रास यूनिवर्सिटी से एफिलिएेटिड है. इस कॉलेज में 18 विभागों और 9 विशेष संस्थानों में 10,000 से अधिक स्टूडेंट्स अलग-अलग कोर्सेज की पढ़ाई कर रहे हैं. NAAC ने 2006 में लोयला कॉलेज को मान्यता देते हुए A रेटिंग भी दी. इंडिया टुडे-नीलसन भारत के बेस्‍ट कॉलेज सर्वे 2016 में लोयला कॉलेज को टॉप साइंस कॉलेज की लिस्‍ट में दूसरा स्‍थान दिया गया है. सर्वे 2016: ये हैं देश के बेस्ट कॉलेज

पता: लोयला कॉलेज, नुंगमबक्‍कम, चेन्‍नई- 600 034, तमिलनाडु, भारत
फोन: 91-44-28178200
फैक्‍स: 91-44-28175566 (प्रिंसिपल ऑफिस), 91-44-28178465 (सेक्रेटरी ऑफिस)
ईमेल: [email protected]
वेबसाइट: www.loyolacollege.edu

फैसिलिटी: यहां स्टूडेंट्स को निम्नलिखित सुविधाएं दी जाती हैं:-
लाइब्रेरी
हॉस्टल
ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल
स्टूडेंट काउंसलिंग सेंटर
सेंटर फॉर वूमन स्टडीज
स्पोर्ट्स पवेलियन और जिम
हेल्थ सेंटर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -