करियर की राह पर एक बेहतर संस्थान: प्रेस्टिज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च
करियर की राह पर एक बेहतर संस्थान: प्रेस्टिज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च
Share:

आज के इस युग में शिक्षा को बढ़ाबा देना अतिआवश्यक है. आपको अपना या अपने बच्चों का करियर बनाने के लिए किसी न किसी संस्थान का सहारा लेना ही होता है. जिसकी मदद से आप अपने भविष्य को सफल बना सकते हैं.किसी भी क्षेत्र में करियर बनाने के लिए किसी न किसी संस्थान का सहारा लेकर हम अपने करियर को बनाने में सरलता पाते है.

तो आप ऐसे संस्थान का चयन करें जिसका वातावरण अच्छा हो क्योंकि वातावरण से ही हमारा मन उस दिशा की और जाता है .यदि पढाई अच्छी होगी साथ ही साथ एक अच्छा माहौल होगा तो हम भी वैसा ही करेगें और ऐसा करने में हमारी उन्नति होगी .इन्ही बेहतर संस्थानों में एक -

कॉलेज का नाम: प्रेस्टिज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च, इंदौर  (PIMR)

कॉलेज का विवरण: प्रेस्टिज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च (PIMR) की स्थापना सन् 1994 में की गई थी. यह संस्‍थान NACC से मान्यता प्राप्त है. इसे बेस्ट बी-स्कूलों में "A" रैंक में रखा गया है.करियर के लिए यह एक बेहतर संस्थान है.आज इससे अध्ययन पूर्ण करके बहुत से छात्र बड़ी- बड़ी कंपनी में कार्यरत है .

फैसिलिटी: PIMR में स्टूडेंट्स को मिलने वाली सुविधाएं इस प्रकार है.
लाइब्रेरी
लैब
क्लासरूम
कंप्यूटर
हॉस्टल
स्पोर्टस ग्राउंड

संपर्क: 2, एजुकेशन इंस्टीट्यूट एंड हेल्थ सेक्टर, स्कीम 54, इंदौर, मध्य प्रदेश- 452010
ईमेल: [email protected]
वेबसाइट: www.pimrindore.ac.in 
फोन न: 0731-2557510, 2557114

प्रेस्टिज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च (PIMR), इंदौर में निम्‍नलिखित डॉक्टरेट कोर्स कराए जाते हैं:

कोर्स का नाम: डॉक्टर ऑफ फिलॉस्फी इन मैनेजमेंट स्टडीज
कोर्स का विवरण: यह एक फुल टाइम डॉक्टरेट कोर्स है, जिसमें स्टूडेंट्स को रिसर्च करने का मौका मिलता है. मैनेजमेंट में रिसर्च करने वाले इच्छुक स्टूडेंट्स इस कोर्स में आवेदन कर सकते है.

प्लेसमेंट: यहां कई बड़ी बड़ी कंपनियां प्लेसमेंट के लिए आती हैं:-
पारले (Parle)
नेस्ले (Nestle)
आईटीसी लिमिटिड (ITC Limited)
पी एंड जी
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)
एसबीआई जनरल (SBI General)
आइडिया (Idea)
रिलाइंस कम्यूनिकेशन (Reliance Communication)

टॉक्सीकोलॉजी में भी है बेहतर करियर, आप कमा सकते लाखों रुपये

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -