खूबसूरत हैट बने स्टाइल स्टेटमेंट
खूबसूरत हैट बने स्टाइल स्टेटमेंट
Share:

खूबसूरत यूरोपियन ड्रेस की सुंदरता बढ़ाता है  हैट. पश्चिमी महिला परिधानों को मोहक और मादक बनाता है हैट . चाहे फॉर्मल ड्रेस हो या कैजुअल ड्रेस दोनों में ही हैट अपनी बनावट, आकार, रंग, रूप,से परिधान की बाह्य सुंदरता को परिभाषित करते हुए सम्पूर्णता प्रधान करते है . अपने ड्रेस को और जिस मौके में पहना जा रहा है उसे ध्यान में रखते हुए हैट का चयन करे . 

आइये जाने हैट चुनने के कुछ के आसान टिप्स-

1. अगर मौका ऑफिस या कामकाजी हो तो ड्रेस के अनुरूप छोटे हैट जिनका आकार आपकी कोलर बोन से अधिक न हो उसे पहने.

2. अगर आप किसी रोमांटिक डेट पर जा रही है, तो बड़े हैट जिनका फैलाव कंधे से अधिक हो एवम जिनमे  फ्रिल या फेदर हो पहने .

3. पार्टी क्लब या डिस्को में जा रही हो तो छोटे और नेट से बने हैट जिसे आपका आधा चेहरा ढक जाये ऐसे हैट पहने .

4. शॉपिंग या पीनिक में जा रही हो तो क्लोच, फेडोरा या मौसम अनुरूप सनहैट पहने.

5. किसी स्पोर्ट , तफरी या प्रतियोगिता में शिरकत कर रही हो तो एनिमल प्रिंट की कैप या काऊबॉय हैट  पहने. 

हैट पेहनते वक़्त बस जगह, वक़्त ,मौसम, मौके की नज़ाकत को ध्यान में रख कर चयन करेंगी तो सबसे उपयुक्त होगा .तो इन बातों का ध्यान रख चुने अपने लिये परफेक्ट हैट और अपने स्टाइल को दीजिये एक अलग अदा.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -