शतरंज की भी लीग हो - तान्या सचदेव
शतरंज की भी लीग हो - तान्या सचदेव
Share:

नई दिल्लीः दिल्ली की स्टार शतरंज खिलाड़ी तान्या सचदेव का कहना है कि अन्य खेलों की तरह शतरंज में भी उसकी अपनी एक लीग होनी चाहिए यह बात उन्होंने  भारत की पहली माइंड स्पोर्ट्स लीग सीरीज ब्रेन डुएल लांच करने के बाद प्रेस से कही.

उल्लेखनीय है कि इस मौके पर तान्या ने कहा कि दूसरे खेलों में लीग चल रही हैं तो फिर शतरंज में क्यों नहीं. शतरंज में लीग की कमी का जिक्र कर उन्होंने कहा कि लीग बनने से  इस खेल को बढ़ावा मिलेगा. तान्या ने शतरंज के लिए सरकार और फेडरेशन की मदद का भी उल्लेख किया.

बता दें कि देश में शतरंज की लोकप्रियता का श्रेय तान्या ने लीजेंड खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद को दिया.उन्होंने इस बात पर ख़ुशी जाहिर की , कि लड़कियां अच्छा खेल रही हैं .स्कूलों में यह खेल लोकप्रिय हो रहा है और देश में खेल का ग्राफ भी ऊंचा उठ रहा है. ब्रेन डुएल गे्म्स प्राइवेट लिमिटेड के सह संस्थापक गौरव गग्गर और कुणाल ललानी ने इस पहली लीग को लांच किया, जिसमें शतरंज, इ- गेमिंग, पोकर और क्विज को रखा गया है.देश के खिलाड़ी अक्टूबर में होने वाली इस लीग में शामिल होंगे.इस लीग में कुल पांच करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि होगी.

यह भी देखें

बेलग्रेड इंटरनेशनल मुक्केबाज़ी में भारत का दबदबा

ओलंपिक क्वालीफायर फाइनल में पहुंची जूनियर हॉकी टीम

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -