एड़ियों को बनाये
एड़ियों को बनाये "सुन्दर और मुलायम" इन आसान घरेलु उपाय से
Share:

हर व्यक्ति चाहता हैं की उसका हर अंग सुन्दर और मुलायम दिखें, अक्सर देखा जाता हैं कि कई महिलाएं और पुरूषों कि एड़ियां फटी रहती हैं, फटी एड़ियों के कारण पैर में दर्द भी होता हैं,एड़ियो को क्लीन और मुलायम बनाने के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार रहता हैं, इसके लिए वह बहुत बड़ी रिस्क लेकर वह त्वचा क्लीन के कई साइड इफेक्ट केमिकल्स उपयोग करता हैं. उपयोग करने के बाद कुछ केमिकल्स थोड़ा बहुत फायदें देते हैं, कुछ और त्वचा को और खराब कर देते है. इनसे बचने के लिए और एड़ियो को मुलायम और सुन्दर बनाने के लिए यदि आप इन उपयोगी घरेलु उपाय अपनाएंगे तो आपकी एड़िया सुन्दर और मुलायम हो जाएंगी.

आइये जानते हैं, घरेलु उपाय :

देशी घी : फटी एड़ियों के लिए देशी घी बहुत उपयोगी हैं, देशी घी में नमक मिलाकर फटी एड़ियों पर लगाने से फटी एड़ियां ठीक हो जाती हैं और आपकी एड़ियां सुन्दर और मुलायम हो जाती हैं.

पपीते के छिलके : पपीते के छिलको को सुखा ले और छिलको को पीसकर उसका चूर्ण बना ले, और इस चूर्ण को ग्लिसरीन में मिलाकर दिन में दो-तीन बार अपनी एड़ियों में लगाये इससे आपको बहुत फायदा मिलेगा.

गेंदे के पत्ते : गेंदे के पत्तों का रस भी फटी एड़ियों के लिए बहुत फायदेमंद हैं. गेंदे के पत्तो का रस,वैसलीन में मिलाकर लगाने से फटी एड़ियां ठीक हो जाती हैं.

आम के कोमल और ताजे पत्तों को तोडने से निकलने वाले द्रव : एड़ियों के फटने पर आम के कोमल और ताजे पत्तों को तोडने से निकलने वाले द्रव को घावों पर लगाने से फटी एड़ियों को बहुत जल्दी फायदा मिलता हैं, और फटी एड़ियां बहुत जल्दी ठीक हो जाती हैं .

त्रिफला चूर्ण : त्रिफला चूर्ण को खाने के तेल में तलकर मलहम जैसा गाढ़ा कर लीजिए. रात में सोते वक्त इस पेस्ट को फटे पैरों पर लगा लीजिए, कुछ दिनों तक इस लेप को लगाने से फटी एड़ियां ठीक हो जाएंगी और पैर कोमल और मुलायम हो जाएंगे.

कच्चा प्याज : कच्चा प्याज पीसकर एड़ियों पर बांधने से फटी एड़ियां ठीक हो जाती हैं.और एड़ियां सुन्दर और अधिक मुलायम हो जाती हैं .

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -