Beauty Tips:पाये सुंदर त्वचा ये है घरेलू उपाए
Beauty Tips:पाये सुंदर त्वचा ये है घरेलू उपाए
Share:

सुंदर और साफ त्वचा पाने के लिए जरूरी नहीं है की आप मार्केट मे मिलने वाले प्रोडेक्ट पर डिपेंड रहें या ब्युटि पार्लर जाए, क्योंकि मार्केट मे मिलने वाले प्रोडेक्ट काफी कीमती होते हैं, लेकिन हमारे किचन मे ऐसे बहुत से प्रोडेक्ट है जिससे आप अपने सौंदर्य को बढ़ाने मे उपयोग कर सकते है | और इससे आपके फ़ेस पर कोई नुकसान नई होता हैं| ये उपाए आपको आसानी से आपके किचन मे मिल जाएगा| आइये जाने ये उपाए जिससे आप सुंदर त्वचा बरकरार रख सकते है |

Santra – संतरा फ़ेस की सुंदरता बढाने के लिए एक महत्वपूर्ण उपाए हैं | संतरे के रस को निकालकर फ़ेस मे अच्छे से रब करे और हाथो से अपने पूरे चहरे और गर्दन पर मसाज करे उपर और नीचे की तरफ | इससे फ़ेस की त्वचा मुलायम होती है | और इतना ही नई संतरे के छिलके को सूखा कर पीस लें , फिर इसमे गुलाब जल और बेसन मिला कर लगाने से मुहाँसे से राहत मिलती है और स्किन चमकता है |  

Tamatar – टमाटर बहुत उपयोगी होता है, स्वस्थ रहने के लिए और सुंदरता बढ़ाने के लिए| टमाटर का एक टुकड़ा लेकर फ़ेस पर हल्के हाथो से मसाज करें| ये बहुत अच्छा स्क्रब के रूप मे प्रयोग होता है, और सारी फ़ेस की गंदगी दूर करता है | टमाटर स्क्रब से त्वचा की डैड स्किन दूर होती है, और फ़ेस के रोमछिद्रों को खोलता है| टमाटर के रस को निकाल कर इसमे नींबू के कुछ बूंद मिला के फ़ेस पर लगाए | इससे आपका फ़ेस मुलायम होता है, और निखरता हैं |

Gajar –  गाजर के रस को निकाल कर फ़ेस पर मसाज करे और 5 से 10 मिनिट तक रख कर पानी से धो लें | इससे त्वचा क्लीन रहता है |  

Bandgobhi  –  बंदगोभी के पत्तों का रस निकाल कर इसमे आप थोड़ा सा शहद मिला कर फ़ेस मे लगते है तो समय से पहले झुर्रियां पढ़ रही है तो उस से लाभ मिलेगा आपको |   

Palak –   पालक मे पोषण तत्व पाया जाता है, जैसे विटामिन ए और आयरन जो की त्वचा और स्वस्थ के लिए बहुत फायदेमंद होता हैं पालक का जूस निकालकर या पालक को उबालकर फ़ेस मे लगाने से फ़ेस मे निखार आता हैं |  

Aalu – यदि आपको डार्क सर्कल हो तो आप कच्चे आलू को गोल आकार मे काट कर उसे कुछ टाइम के लिए आंखो के उपर रखें या आप कच्चे आलू का पेस्ट बना भी काले घेरे पर रख सकते हैं | इससे आपको लाभ मिलेगा आपको |
fashion-and-beauty

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -