सुन्दर पहाड़ और समुद्रतट का अनोखा नजारा है इस टापू पर
सुन्दर पहाड़ और समुद्रतट का अनोखा नजारा है इस टापू पर
Share:

दमन और दीव प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर पर्यटन स्थलों में से एक है. यहाँ का वातावरण प्रदूषित रहित है. यहाँ आपको शुद्ध व साफ हवा मिलेगी. पर्यटकों को ये टापू बहुत लुभाता है. इस दीव में किले है जो प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर है. अगर आप यहाँ जायेगे तो आपको मानवनिर्मित दर्शनीय स्थान भी नजर आयेगे.  

दीव की खूबसूरती है यहाँ के सुन्दर पहाड़ और समुद्रतट हैं. इस समुद्रतट को नगोआ बीच कहा जाता है. अगर आपको यहाँ की अनोखी खूबसूरती देखना है तो सूर्यास्त का दृश्य देखना न भूले. मौज-मस्ती के लिए ये जगह बहुत ही सुन्दर है.  

दमन में घूमने के लिए देवका बीच, जम्पौर बीच, मोती दमन, काचिगाम, सत्य सागर उद्यान, दरवाड़ा आदि है.साथ ही कुछ पुराने चर्च, किले, लाइट हाउस और समर हाउस भी है जिसे देखने के लिए पर्यटक इस स्थान में जरूर आते है. 

कैसे पहुंचें

यहाँ पर हवाई अड्डा की सुविधा है यहाँ आप मुंबई, पोरबंदर, अहमदाबाद आदि से इस स्थान में आ सकते है. यहाँ रेल की सुविधा भी मौजूद है. ये टापू गुजरात के भूमि से सटा है. 

कब जाएं

यहां पर आप साल में कभी भी आ सकते है. यहां जाये तो गर्म कपड़ों को कैरी न करे क्योंकि यहां इसकी जरुरत ही नहीं पड़ती है. मई-जून में अगर आप इस दीव पर जाना चाहते है तो पीने का पानी साथ जरूर रखें. 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -