नई दिल्ली: बैंड की धुन पर लहराते हुए मार्चपास्ट करते सैनिक, बैंड की आकर्षक धुनें और हवा में दंड उछालता बैंड मास्टर। मिलिट्री बैंड द्वारा दिखाए जाते तरह तरह के करतब आदि यह सब देखकर आपमें उत्साह का संचार हो जाता होगा यही नहीं आप रोमांचित हो उठते होंगे। जी हां, कुछ इसी तरह का अहसास इस बार दिल्ली में दर्शकों को हुआ।
गणतंत्र दिवस से लेकर शुक्रवार तक रिपब्लिक डे सेलिब्रेशन मनाया गया। इस समारोह के अंतिम दिन बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी मनाई गई, इस सेरेमनी में अर्द्धसैनिक बल और सेना की तीनों अंगों के जवान शामिल थे। हालांकि इस बार बीटिंग रिट्रीट में 15 मिलिट्री बैंड और 21 पाइप एंड ड्रम बैंड द्वारा भागीदारी की गई। राज्य बल भी इस आयोजन में शामिल हुए।
इस आयोजन में बीएसएफ, आईटीबीपी, दिल्ली पुलिस के बैंड संविधान, अभिनंदन और करियप्पा म्यूजिक पर परफाॅर्म करते रहे। इस वर्ष समारोह में प्रिंसिपल कंडक्टर कमांडर वीसी डिक्रूज भी शामिल हैं। विभिन्न देशों में इस तरह के आयोजन होते हैं। देश में इसका प्रारंभ 1950 में हुआ। उल्लेखनीय है कि भारतीय सेना के मेजर राॅबट्र्स द्वारा मास्ड बैंड तैयार किया गया था।