सात युवकों के डूबने के बाद प्रशासन ने कहा, अवरोधक बनाए जाएंगे
सात युवकों के डूबने के बाद प्रशासन ने कहा, अवरोधक बनाए जाएंगे
Share:

कानपुर। गंगा नदी के किनारे बने गंगा बैराज पर पिकनिक मनाने गए सात युवकों की मौत हो गई। इसके बाद अब प्रशासन ने कहा है कि जो भी गंगा बैराज पर बने ढलान से नीचे उतरने की कोशिश करेंगे, उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रसासन अब सिंचाई विभाग की मदद से अवरोधक भी बनाने की तैयारी में है।

ये अवरोधक 8 से 10 फुट ऊंचे होंगे। इससे लोगों को फोटो खींचाने के लिए नीचे नहीं उतरना होगा। मंगलवार को गंगा नदीं में सेल्फी लेने के चक्कर में एक युवक की डूबने से मौत हो गई। उसे बचाने की कोशिश में एक-एक करके सारे युवकों की मौत हो गई।

गोताखोरों की मदद से पुलिस ने उनका शव निकलवाया। सितंबर 2015 से अब तक गंगा नदी के किनारे गंगा बैराज पर पिकनिक मनाने आये 24 लोग गंगा में डूब चुके है। इस बैराज के किनारे ढलान बने हुए है, जहां लोग गंगा नदी के साथ फोटो खिंचवाने का मोह नही छोड़ पाते है और बरसात में अक्सर किनारे पर हुई फिसलन पर फिसल कर गंगा नदी में डूब जाते है।

अब बैराज पर गोताखोरों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है। प्रशासन ने कल डूबे सात युवकों की घटना के जांच के आदेश दिए है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -