ओबामा ने कहा-मोसुल को मुक्त करायेंगे आईएस से
ओबामा ने कहा-मोसुल को मुक्त करायेंगे आईएस से
Share:

वाॅशिंगटन :  अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने यह कहा है कि इराक के मोसुल शहर को हर हाल में आतंकी संगठन आईएस से मुक्त करा लेंगे। ओबामा का कहना है कि लोग हमारी बात पर भरोसा रखे। बताया गया है कि आतंकी संगठन आईएस ने मोसुल को अपनी राजधानी घोषित कर रखा है, लेकिन ओबामा का कहना है कि इराक की सेना और अमेरिका सेना के सहयोगी बदल आईएस को किसी भी हालत में मोसुल से मुक्त करा देगी।

ओबामा ने यह भी बताया कि आईएस को खदेड़ने का काम किया जा रहा है और हमें यह विश्वास है कि मोसुल से आईएस का खात्मा हो जायेगा। अमेरिकी राष्ट्रपति का कहना है कि मोसुल में इराकी सेना ने आईएस के आतंकियों को चारों ओर से घेर रखा है। हालांकि उनका यह भी भी कहना था कि आतंकी संगठन आईएस ने जो नुकसान वहां किया है उसे माफ नहीं किया जा सकता।

ओबामा से इस मामले में मीडियाकर्मियों ने प्रश्न पूछा था। अमेरिकी राष्ट्रपति का कहना है कि आईएस के खात्मे में थोड़ा संघर्ष तो है लेकिन उन्हें यह भरोसा है कि मोसुल से आईएस को पूरी तरह से खदेड़ दिया जायेगा।

आईएस के निशाने पर थे संघ नेता और जज

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -