Bajaj Qute कार Tata Nano से है  कितनी अलग, पढ़े जानकारी
Bajaj Qute कार Tata Nano से है कितनी अलग, पढ़े जानकारी
Share:

महाराष्ट में Bajaj Qute हाल ही में लॉन्च हुई है. जिसे भारत की सबसे छोटी कार है. हालांकि, ऊंचाई में यह Tata Nano से ज्यादा है. Bajaj ने अपनी पहली क्वाड्रिसाइकिल (quadricycle) की शुरुआती महाराष्ट्र एक्स-शोरूम कीमत 2.48 लाख रुपये रखी है. वहीं, इसके CNG वेरिएट्स की कीमत 2.78 लाख रुपये है. देश में सबसे छोटी कार कैटेगरी में अब यह Tata Nano (टाटा नैनो) के साथ शामिल हो गई है. नई Bajaj Qute दो इंजन के साथ उपलब्ध है. इनमें पेट्रोल और CNG शामिल हैं. इन दोनो कारो के खास​ फीचर को हम आपसे शेयर करने वाले है.

Suzuki ने लॉन्च की दो दमदार बाइक, ये है खासियत

कंपनी ने पावर के लिए Bajaj Qute में 216 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, ट्विन स्पार्क इंजन दिया गया है. यह मोनो-फ्यूल वर्जन में उपलब्ध है. यानी ग्राहक इसे या तो पेट्रोल या CNG किसी एक तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं. इसका पेट्रोल वेरिएंट 5500 आरपीएम पर 13 bhp की मैक्सिमम पावर और 4000 आरपीएम पर 18.9 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. वहीं, 10 bhp की मैक्सिमम पावर और 16 Nm का पीक टॉर्क CNG वेरिएंट मे जनरेट करने की क्षमता है.

Aprilia ने पेश की सबसे मंहगी बाइक, कीमत सुन के उड़ जायेंगे होश

नैनो कार मे 624 सीसी, 2-सिलिंडर गैसोलीन दिया गया है., MPFI इंजन दिया गया है. इसका पेट्रोल वेरिएंट 5500 आरपीएम पर 38 PS की मैक्सिमम पावर और 4000 आरपीएम पर 51 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. वहीं, मैक्सिमम पावर और 45 Nm का पीक टॉर्क CNG वेरिएंट 33 bhp की जनरेट करने की क्षमता इसके इंजन मे है. भारत मे सबसे छोटी कारो की श्रेणी मे यह दोनो कारे बेस्ट है.

Suzuki Vs Kawasaki में से किसकी बाइक है दमदार, जानिए स्पेसिफिकेशन

Honda Vs Yamaha में से किसकी बाइक है बेस्ट, पढ़े जानकारी

Triumph की Rocket III का फर्स्ट लुक आया सामने, जानिए खासियत

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -