Suzuki Vs Kawasaki में से किसकी बाइक है दमदार, जानिए स्पेसिफिकेशन
Suzuki Vs Kawasaki में से किसकी बाइक है दमदार, जानिए स्पेसिफिकेशन
Share:

भारतीय बाजार में 2019 Suzuki GSX-S750 लॉन्च हो चुकी है. कंपनी ने अपनी इस बाइक में कई नए फीचर्स को शामिल किया है. ABS सिस्टम सेफ्टी के लिए इसमें Nissan मे दिया गया है. कंपनी ने अपनी इस बाइक को प्रीमियम सेगमेंट में पेश किया है. भारतीय बाजार में 2019 Suzuki GSX-S750 का सीधा मुकाबला 2019 Kawasaki Z900 से है. बता दें कि पिछले साल ही भारत में 2019 Kawasaki Z900 लॉन्च हो गई थी. ​​आगे हम इन दोनो बाइको की तुलना करके बेस्ट बाइक को सेलक्ट करने का प्रयास करते है.

तीन शानदार इलेक्ट्रिक साइकिल, जानिए फीचर

कंपनी द्वारा घोषित 2019 Suzuki GSX-S750 स्ट्रीट-फाइटर की एक्स-शोरूम कीमत 7.46 लाख रुपये है. इसके अलावा 2019 Kawasaki Z900 की एक्स शोरूम कीमत 7.69 लाख रुपये है. 2019 Suzuki GSX-S750 के फ्रंट में 41 मिलीमीटर यूएसडी Kayaba फॉर्क्स दिया गया है. वहीं, इसके रियर में एक 7-स्टेप प्री-लोड एडजस्टमेंट मोनोशॉक यूनिट दी गई है. 2019 Kawasaki Z900 के फ्रंट में 41 मिलीमीटर का यूएसडी फॉर्क दिया गया है. वहीं, मोनोशॉक यूनिट का रियर में इस्तेमाल किया गया है.

Suzuki ने लॉन्च की दो दमदार बाइक, ये है खासियत

इस बाइक मे कंपनी ने पावर के लिए 2019 Suzuki GSX-S750 में 749 सीसी, लिक्विड-कूल्ड, इन-लाइन, 4-सिलेंडर इंजन दिया गया है. इसका इंजन 113 bhp की मैक्सिमम पावर और 81Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है। इसके साथ ही इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल दिया गया है.2019 Kawasaki Z900 में पावर के लिए 948 सीसी का इन-लाइन, 4-सिलिंडर इंजन दिया गया है. इसका इंजन 123.3 bhp का मैक्सिमम पावर और 98.6 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. 6-स्पीड गियरबॉक्स से इसका इंजन लैस है. कंपनी ने ग्राहको की पंसद को ध्यान मे रखते हुए बाइक का डिजाइन तैयार किया है.

Honda Vs Yamaha में से किसकी बाइक है बेस्ट, पढ़े जानकारी

Triumph की Rocket III का फर्स्ट लुक आया सामने, जानिए खासियत

Aprilia ने पेश की सबसे मंहगी बाइक, कीमत सुन के उड़ जायेंगे होश

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -