बजाज ऑटो की बिक्री में 3 फीसदी बढ़ोतरी
बजाज ऑटो की बिक्री में 3 फीसदी बढ़ोतरी
Share:

नई दिल्ली : बजाज की गाड़ियों के लिए युवाओं से लेकर हर वर्ग तक के हर एज ग्रुप में क्रेज रहता है, बताया जा रहा है कि बजाज की गाड़ियां सभी को खूब भा रही है. इसी के चलते बीते माह यानी जुलाई में ऑटो बिक्री के अच्छे आंकड़े पेश किए है. बताया जा रहा है कि जुलाई महीने में बजाज ऑटो की कुल बिक्री में 3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है इसके साथ ही इसकी यूनिट 3.3 लाख हो गई है जबकि पिछले वर्ष यानी इस अवधि यानी जुलाई 2014 में इसकी कुल बिक्री 3.19 फीसदी दर्ज की गई थी. लेकिन यह बात भी सामने आई है कि इसके अलावा जुलाई में बजाज ऑटो के एक्सपोर्ट में गिरावट भी देखी गई.

जुलाई के दौरान बजाज ऑटो का एक्सपोर्ट 3 प्रतिशत घटकर 1.65 लाख यूनिट हो गया जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में इसका एक्सपोर्ट 1.70 लाख यूनिट ही रहा था. बाजार कि जानकारी के अनुसार यह सामने आया है कि जुलाई के अंतर्गत मोटरसायकल की बिक्री में 5 फीसदी का इजाफा हुआ और इसकी यूनिट बढ़कर 1.82 लाख हो गई है, इसके पहले जुलाई 2014 में मोटरसायकल बिक्री 2.68 लाख यूनिट रही थी. जुलाई के अंतर्गत बजाज ऑटो के 3 व्हीलर्स की बिक्री 7 फीसदी घटकर 47798 यूनिट हो गई है जबकि बीते वर्ष जुलाई 2014 में यह यूनिट 51451 रही थी.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -