बजाज ऑटो, यस बैंक और मारुति का मुनाफा बढा
बजाज ऑटो, यस बैंक और मारुति का मुनाफा बढा
Share:

चालू वित्त वर्ष 2016 -17 की पहली तिमाही में बजाज ऑटो, यस बैंक और मारुति सुजुकी के मुनाफे में वृद्धि पाई गई|

बजाज ऑटो का मुनाफा 2.2 फीसदी बढ़कर 978.4 करोड़ रुपया हो गया. जबकि 2016 की पहली तिमाही में यह मुनाफा 957.4 करोड़ था. इसी तरह यस बैंक का मुनाफा पहली तिमाही में 32.5 फीसदी बढ़कर 730 करोड़ रुपए हो गया. जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह मुनाफा 551 करोड़ रुपए था|

उधर देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कम्पनी मारुति सुजुकी ने मंगलवार को बताया कि 2016-17 की पहली तिमाही में कम्पनी की आय में 23 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई. 30 जून को खत्म होने वाली तिमाही में कम्पनी ने 1486.2 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा कमाया. इस अवधि में कम्पनी का शुद्ध लाभ 1208.1 करोड़ रुपए था|

मारुति कम्पनी द्वारा जारी वक्तव्य के अनुसार पहली तिमाही में लाभ बढ़ने के पीछे कारोबार में तेजी, कच्चे माल की लागत में कटौती, गैर परिचालन आय में बढ़ोतरी और कीमतों का न गिरना शामिल है. समीक्षावधि में कम्पनी ने 14654.5 करोड़ रुपए की शुद्ध बिक्री की. जबकि बीते वर्ष शुद्ध बिक्री 13078.3 करोड़ रुपए की हुई थी|

मारुति ने इस अवधि में 3,48,443 कारें बेचीं जो गत वर्ष की इस अवधि की तुलना में 2.1 फीसदी अधिक है. कम्पनी की घरेलू बिक्री में भी 5.4 फीसदी की वृद्धि हुई और 322340 कारों तक पहुँच गई. इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 26103 कारें निर्यात की गई|

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -