आज ही के दिन बहादुर शाह ने लूटा था चित्तौढ़गढ़, जानिए 8 मार्च का इतिहास
आज ही के दिन बहादुर शाह ने लूटा था चित्तौढ़गढ़, जानिए 8 मार्च का इतिहास
Share:

इतिहास से अच्छा गुरु कोई दूसरा हो नहीं सकता। इतिहास केवल अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं। इसी कड़ी में जानेंगे आज 08 मार्च को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं जिसने इतिहास के पन्नों पर अपना असर छोड़ा। 

8 मार्च की महत्त्वपूर्ण घटनाएं:-
1534- गुजरात के बहादुर शाह ने चित्तौढ़गढ़ को लूटा.
1702- इंग्लैंड के राजा विलियम तृतीय की मौत के बाद महारानी ऐनी ने सत्ता संभाली.
1907- ब्रिटिश हाउस ऑफ कॉमन्स ने महिलाओं के मताधिकार से संबंधित विधेयक को ठुकरा दिया.
1908- काम के लिए बेहतर वेतन, कम घंटे और वोट देने का अधिकार को लेकर न्यूयॉर्क में कई महिलाओं ने एक रैली में भाग लिया.
1909- अमेरिकी सोशलिस्ट पार्टी ने पहली बार राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया था.
1910- कोपनहेगेन (डेनमार्क) में हुए महिलाओं के अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में 08 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस तय करने का प्रस्ताव रखा.
1911- यूरोप में पहली बार अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया.
1921- स्पेन की राजधानी मैड्रिड में पार्लियामेंट से बाहर निकलते वक्त राष्ट्रपति एडवर्डो दातो की हत्या.
1930- महात्मा गांधी ने सविनय अवज्ञा आंदोलन शुरू किया.
1948- एअर इंडिया इंटरनेशनल की स्थापना.
2009- भारत के अग्रणी गोल्फ ख़िलाड़ी ज्योति रंधावा ने थाइलैंड ओपन ख़िताब जीता.

8 मार्च को जन्मे व्यक्ति:-
‘गाँधी स्मारक निधि’ के प्रथम अध्यक्ष, गाँधीवादी नेता, स्वतंत्रता सेनानी और पंजाब के प्रथम सीएम गोपी चन्द भार्गव का 1889 में जन्म.
प्रसिद्ध मराठी लेखक हरी नारायण आप्टे का 1864 में जन्म.
भारतीय राजनीतिज्ञ और ब्रिटिश भारत के उड़ीसा प्रान्त के सीएम विश्वनाथ दास का 1889 में जन्म.
भारतीय कलाकार दामेर्ला रामाराव का 1897 में जन्म.
प्रसिद्ध फिल्म गीतकार साहिर लुधियानवी का 1921 में जन्म हुआ.
राजस्थान की पहली महिला मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया का 1953 में जन्म.
भारतीय अभिनेता फ़रदीन ख़ान का 1975 में जन्म हुआ.
भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर का 1989 में जन्म हुआ.
भारत के ही नहीं बल्कि विश्व के दस सर्वश्रेष्ठ वॉलीबॉल खिलाड़ियों में से एक जिम्मी जॉर्ज का 1955 में जन्म.

8 मार्च को हुए निधन:-
1535 में मेवाड़ की रानी रानी कर्णावती का निधन.
1957 में भारत के प्रसिद्ध राष्ट्रीय नेता बाल गंगाधर खेर का निधन.
2015 में आउटलुक के संस्थापक एवं लोकप्रिय पत्रकार विनोद मेहता का निधन.

आज ही दिन प्रकाशित हुई थी नर्सों की पहली पत्रिका नाइटिन्गेल, जानिए 6 मार्च का इतिहास

बेहद खास है 5 मार्च का इतिहास

आज ही के दिन दर्जनों लोगों की हुई थी दर्दनाक मौत, जानिए 4 मार्च का इतिहास

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -