एकेडमी में सीखेंगे बैडमिंटन के गुर
एकेडमी में सीखेंगे बैडमिंटन के गुर
Share:

इंदौर: शहर के बैडमिंटन खिलाड़ी अब बैडमिंटन एकेडमी में, खेल के गुरू सीखेंगे। इस एकेडमी में न केवल खिलाड़ियों को सभी सुविधायें मिलेगी वहीं समय-समय पर ख्यात खिलाड़ियों का भी मार्गदर्शन मिल सकेगा।

हाल ही में एकेडमी का शुभारंभ सिटी जिमखाना क्लब में किया गया। संचालक सत्येन्द्र होलकर और प्रतीक गुजराती ने बताया कि एकेडमी शुरू करने के लिये लंबे समय से प्रयास किये जा रहे थे, यह स्वप्न अब साकार हो गया है। एकेडमी संचालकों के अनुसार संस्था की ओर से सिटी जिमखाना क्लब के साथ दस साल का करार हुआ है। 

यहां सर्व सुविधायुक्त हाॅल होगा तथा चीन से आयात किए गये हौवा कोर्ट का भी उपयोग खिलाड़ियों द्वरा किया जा सकेगा। शुभारंभ अवसर पर पूर्व सांसद सज्जनसिंह वर्मा के अलावा कोच बीजूप्रसाद सुभाष सहित अन्य कई गणमान्य नागरिक और खिलाड़ी मौजूद थे।

खिलाड़ियों ने जताई खुशी-
इंदौर बैडमिंटन एकेडमी की शुरूआत होने पर शहर के बैडमिंटन खिलाड़ियों ने खुशी जताई है। खिलाड़ियों ने कहा है कि एकेडमी से प्रशिक्षण के बाद न केवल अच्छे खिलाड़ी निकलेंगे वहीं प्रतियोगिताओं के लिये तैयारी करने के लिये भी एकेडमी खिलाड़ियों के लिये अच्छा विकल्प होगा।

जम्मू - कश्मीर में लगा कर्फ्यू, हालात फिर तनावपूर्..

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -