ब्लैकबेरी का फ़ोन इस्तेमाल करने वालों के लिए आने वाली है बुरी खबर
ब्लैकबेरी का फ़ोन इस्तेमाल करने वालों के लिए आने वाली है बुरी खबर
Share:

क्या आप BlackBerry फैन्स हैं तो आपके लिए एक बुरी खबर है. आपको बता दें कि BlackBerry स्मार्टफोन्स जल्द ही मार्केट से गायब हो सकते हैं यानी जल्द इन्हें बंद किया जा सकता है. दरअसल, इन स्मार्टफोन्स को चीन की TCL कम्युनिकेशन्स कंपनी द्वारा बेचा जाता था. अब TCL ने इस ब्रैंड से अलग होने की घोषणा कर दी है. TCL वर्ष 2020 अगस्त महीने में Blackberry से अलग हो जाएगा. हालांकि, Blackberry स्मार्टफोन के मौजूदा ग्राहकों को 31 अगस्त 2022 तक आफ्टर-सेल्स सर्विस उपलब्ध कराई जाती रहेगी.

TCL ने BlackBerry के फोन्स बेचने का किया था अग्रीमेंट: आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि इससे पहले वर्ष 2016 में जब Blackberry ने यह फैसला लिया था कि वो अपने स्मार्टफोन्स को मार्केट से हटा देगा तब चीन की TCL ने ही इस ब्रांड के फोन्स को बनाने और बेचने का अग्रीमेंट किया था. इस साझेदारी के तहत BlackBerry KEYone, BlackBerry KEY2 और BlackBerry Motion को लॉन्च किया गया था. इन्हें TCL ने ही डिजाइन और मैन्युफैक्चर किया है. 

TCL ने ही एंड्रॉइड आधारित BlackBerry कराए थे उपलब्ध: आपको बता दें कि TCL कम्युनिकेशन के जरिए ही मार्केट में एंड्रॉइड आधारित BlackBerry स्मार्टफोन्स लॉन्च किए गए हैं. BlackBerry KEYone और BlackBerry KEY2 की बात करें तो इनमें टचस्क्रीन के साथ-साथ फिजिकल की-बोर्ड भी उपलब्ध कराए गए थे. हालांकि, कंपनी ने BlackBerry के तहत आखिरी स्मार्टफोन अगस्त 2018 में लॉन्च किया था जिसका नाम KEY 2 LE था. इसे भारत में अक्टूबर 2018 में पेश किया गया था.

 TCL ने ही एंड्रॉइड आधारित BlackBerry कराए थे उपलब्ध: आपको बता दें कि TCL कम्युनिकेशन के जरिए ही मार्केट में एंड्रॉइड आधारित BlackBerry स्मार्टफोन्स लॉन्च किए गए हैं. BlackBerry KEYone और BlackBerry KEY2 की बात करें तो इनमें टचस्क्रीन के साथ-साथ फिजिकल की-बोर्ड भी उपलब्ध कराए गए थे. हालांकि, कंपनी ने BlackBerry के तहत आखिरी स्मार्टफोन अगस्त 2018 में लॉन्च किया था जिसका नाम KEY 2 LE था. इसे भारत में अक्टूबर 2018 में पेश किया गया था.

इन 6 फिटनेस एप से रख सकते है अपनी सेहत का ध्यान

अब आपके घर पर ही हो जायेगा आपका आईफोन रिपेयर, जानिये पूरा मामला

Poco X2 भारत में हुआ लॉन्च, जानिए क्या है कीमत

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -